सरगुजा: अंबिकापुर रेलवे स्टेशन (Ambikapur Railway Station) के पार्किंग में अवैध रूप से वसूली करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी यूपी के (Parking extortionist arrested from UP Prayagraj) प्रयागराज से हुई है. मुखबिर की सूचना एवं साइबर सेल की मदद से आरोपी को पकड़ा गया है.
यह भी पढ़ें: धमतरी में बढ़ा क्राइम का ग्राफ: एक और हत्या से सनसनी, पति ने चरित्र शंका में पत्नी का किया मर्डर
क्या था पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी आलोक दूबे निवासी प्रतापपुर नाका शिवधारी कॉलोनी (अंबिकापुर) द्वारा रिपोर्ट दर्ज की गई. रिपोर्ट में दर्ज अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में अवैध रूप से वसूली की शिकायत की गई थी. जबकि उस वाहन पार्किंग ठेके की मियाद समाप्त होने के बाद भी वाहन पार्किंग में वसूली की जा रही थी.
मजहर खान और उसके साथियों द्वारा धमकाकर लोगों से पार्किंग में जबरन अवैध वसूली की जा रही थी. आरोपी मजहर खान फरार चल रहा था. आरोपी की पतासाजी की गई तो आरोपी मजहर खान उत्तर प्रदेश प्रयागराज में पाया गया.
यह भी पढ़ें: Goods Train Derail in Dantewada: किरंदुल में लौह अयस्क से भरे मालगाड़ी के 18 डिब्बे पटरी से उतरे
पार्किंग वसूलीबाज की यूपी से गिरफ्तारी
पुलिस निरीक्षक अलरिक लकड़ा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया. शीर्ष अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में अंबिकापुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज गौसनगर से आरोपी मजहर खान को गिरफ्तार किया है.