डोंगरगांव: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को नगर के एक कपड़ा व्यवसायी की मौत संकल्प अस्पताल रायपुर में इलाज के दौरान हो गई. वे चार दिन पहले ही कोरोना के इलाज के लिए रायपुर गए थे. बता दें कि उनके छोटे भाई की मौत बीते 16 सितंबर को उपचार के दौरान राजनांदगांव में हो गई थी. उनका छोटा भाई भी कोरोना से पीड़ित था. दोनों भाईयों के सात दिनों के अंतराल में हुए निधन से पूरे डोंगरगांव शहर में शोक की लहर है.
बुधवार को नगर में फिर 7 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से अधिकतर मामले पूर्व संक्रमितों के प्रायमरी कांटेक्ट से हैं. BMO डॉ.अशोक बंसोड़ से मिली जानकारी के अनुसार 53 संभावितों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट किया गया था, जिसमें 7 पॉजिटिव मिले हैं. जबकि 3 सैंपल RTPCR जांच के लिए भेजा गया है. बता दें कि नगर के 50 बिस्तरों की क्षमता वाले कोविड-19 केयर सेंटर में 28 मरीज भर्ती हैं, वहीं 18 से ज्यादा मरीज होम आईसोलेशन में हैं, जबकि अन्य लक्षण वाले मरीजों को कोविड-19 अस्पताल राजनांदगांव भेजा गया है.
पढ़ें-छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तैयारियों में जुटी सरकार: सिंहदेव
फल दुकान किया गया सील
लॉकडाउन के बाद आंशिक छूट में नगर के दुकानों को 20 से 26 सितंबर तक सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. प्रशासन की ओर से दिए गए निर्धारित समय के बाद भी कुछ दुकानदार दुकानों को ज्यादा समय तक संचालन करते पकड़े गए हैं. नोडल अधिकारी जयंत साहू ने बताया कि नगर पंचायत की टीम के साथ बुधवार को दो दुकानदारों को दंडित किया गया है.