राजनांदगांव: जिले में महाराष्ट्र से शराब तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शराब तस्कर लगातार अलग-अलग तरीकों से जिले में शराब की अवैध सप्लाई कर रहे हैं. छुरिया पुलिस ने शुक्रवार को 40 पेटी शराब को जब्त किया. जब्त शराब की कीमत 1.15 लाख रुपए बताई जा रही है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी दुर्ग के रहने वाले हैं.
कोरबा के केंदई जलप्रपात में डूबकर दो भाईयों की मौत, अप्रैल में ही हुई थी एक भाई की शादी
ढाई महीने में महाराष्ट्र से शराब तस्करी के 68 मामले
राजनांदगांव में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection in Rajnandgaon) को देखते हुए जिले में शराब दुकानें बंद है. सिर्फ होम डिलीवरी के माध्यम से शराब की डिलीवरी की जा रही है. इसी बात का फायदा उठाकर शराब तस्कर महाराष्ट्र से शराब की तस्करी कर रहे हैं. शराब तस्कर लगातार बाइक और कार में महाराष्ट्र से शराब का अवैध परिवहन कर रहे हैं. पिछले ढाई महीने में पुलिस ने महाराष्ट्र से शराब तस्करी के 68 मामले दर्ज किए हैं. उसके बाद करीब 68 मामलों में कार्रवाई हुई है. जब्त शराब की कीमत करोड़ों में आंकी गई है.
राजनांदगांव के गातापार जंगल चेकपोस्ट में बाहर से आने वालों का लिया जा रहा सैंपल
लगातार की जा रही कार्रवाई
मामले में छुरिया थाना प्रभारी नीलेश कुमार ने कहा कि शराब तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. जहां मौके पर सब्जी के कैरेट में शराब छुपाकर तस्कर जिले में शराब खपाने में लगे थे.मामले में भिलाई निवासी जावेद अख्तर और कोकड़ी निवासी बबलू सिंह भाटिया को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा ररही है.