जयपुर (राजस्थान): पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कोच रहे राहुल द्रविड़ जयपुर पहुंचे. राजस्थान रॉयल्स टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने एसएमएस स्टेडियम पहुंचे. इस मौके पर राहुल द्रविड़ ने उसे मोमेंट का जिक्र किया जब भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रही थी.
इस मैच में एक समय ऐसा लगा था कि भारतीय टीम यह मुकाबला नहीं जीत पाएगी, उसे पल को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा कि, 'वर्ल्ड कप में 30 गेंद पर 30 रन की जरूरत थी उस समय लग रहा था कि शायद यह फाइनल हाथ से निकल जाएगा और हम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएंगे लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेल रही भारतीय टीम ने गिव अप नहीं किया और हमने वर्ल्ड कप अपने नाम किया'.
स्टेडियम में पहुंचे खिलाड़ियों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि, 'कितना भी कठिन समय हो लेकिन हम डटकर खड़े रहते हैं और गिव अप नहीं करते हैं तो सफलता हमारे नाम होती है और वर्ल्ड कप में भी हमने ऐसा ही किया. दरअसल एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की ओर से महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जहां राहुल द्रविड़ महिला खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे'.
राजस्थान से मिला प्यार
राहुल द्रविड़ ने यह भी कहा कि, आज वह राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाल रहे हैं लेकिन राजस्थान से उनका पुराना नाता रहा है क्योंकि उन्होंने राजस्थान में राजस्थान रॉयल्स की ओर से काफी आईपीएल मुकाबले खेले और उस दौरान राजस्थान से काफी प्यार मिला द्रविड़ ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आगे भी राजस्थान रॉयल्स का सपोर्ट राजस्थान की जनता करती रहेगी'.
खिलाड़ियों को मिलेगा मोटिवेशन
वही कार्यक्रम में पहुंचे खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि, 'राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट को लेकर राजस्थान में काफी कम कर रही है और महिला क्रिकेट से जुड़ी एक शानदार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और सभी जिलों में यह क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई और आज जयपुर में इसका फाइनल खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए राहुल द्रविड़ जैसी शख्सियत को बुलाया है और इससे खिलाड़ियों को काफी मोटिवेशनल मिलेगा.