ETV Bharat / sports

राहुल द्रविड़ ने बताया कैसे मिली भारत को टी20 वर्ल्ड कप में जीत, रोहित ने अंतिम 30 गेंदों में ऐसे पलटा पासा

राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत को असंभव बताते हुए बहुत बड़ी बात बोली है.

india former coach Rahul Dravid
राहुल द्रविड़ और राजस्थान रॉयल्स ऑफिशयल के साथ (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 8, 2024, 9:13 PM IST

जयपुर (राजस्थान): पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कोच रहे राहुल द्रविड़ जयपुर पहुंचे. राजस्थान रॉयल्स टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने एसएमएस स्टेडियम पहुंचे. इस मौके पर राहुल द्रविड़ ने उसे मोमेंट का जिक्र किया जब भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रही थी.

इस मैच में एक समय ऐसा लगा था कि भारतीय टीम यह मुकाबला नहीं जीत पाएगी, उसे पल को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा कि, 'वर्ल्ड कप में 30 गेंद पर 30 रन की जरूरत थी उस समय लग रहा था कि शायद यह फाइनल हाथ से निकल जाएगा और हम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएंगे लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेल रही भारतीय टीम ने गिव अप नहीं किया और हमने वर्ल्ड कप अपने नाम किया'.

भारत के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ (ETV Bharat)

स्टेडियम में पहुंचे खिलाड़ियों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि, 'कितना भी कठिन समय हो लेकिन हम डटकर खड़े रहते हैं और गिव अप नहीं करते हैं तो सफलता हमारे नाम होती है और वर्ल्ड कप में भी हमने ऐसा ही किया. दरअसल एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की ओर से महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जहां राहुल द्रविड़ महिला खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे'.

राजस्थान से मिला प्यार
राहुल द्रविड़ ने यह भी कहा कि, आज वह राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाल रहे हैं लेकिन राजस्थान से उनका पुराना नाता रहा है क्योंकि उन्होंने राजस्थान में राजस्थान रॉयल्स की ओर से काफी आईपीएल मुकाबले खेले और उस दौरान राजस्थान से काफी प्यार मिला द्रविड़ ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आगे भी राजस्थान रॉयल्स का सपोर्ट राजस्थान की जनता करती रहेगी'.

Rahul Dravid and Sports Minister Colonel Rajyavardhan Singh Rathore
राहुल द्रविड़ और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (ETV Bharat)

खिलाड़ियों को मिलेगा मोटिवेशन
वही कार्यक्रम में पहुंचे खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि, 'राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट को लेकर राजस्थान में काफी कम कर रही है और महिला क्रिकेट से जुड़ी एक शानदार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और सभी जिलों में यह क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई और आज जयपुर में इसका फाइनल खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए राहुल द्रविड़ जैसी शख्सियत को बुलाया है और इससे खिलाड़ियों को काफी मोटिवेशनल मिलेगा.

ये खबर भी पढ़ें : दिग्गज ने बताया ऑस्ट्रेलिया में सफलता का राज, रोहित-विराट को असफलता को भुलाने की दी सलाह

जयपुर (राजस्थान): पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कोच रहे राहुल द्रविड़ जयपुर पहुंचे. राजस्थान रॉयल्स टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने एसएमएस स्टेडियम पहुंचे. इस मौके पर राहुल द्रविड़ ने उसे मोमेंट का जिक्र किया जब भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रही थी.

इस मैच में एक समय ऐसा लगा था कि भारतीय टीम यह मुकाबला नहीं जीत पाएगी, उसे पल को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा कि, 'वर्ल्ड कप में 30 गेंद पर 30 रन की जरूरत थी उस समय लग रहा था कि शायद यह फाइनल हाथ से निकल जाएगा और हम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएंगे लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेल रही भारतीय टीम ने गिव अप नहीं किया और हमने वर्ल्ड कप अपने नाम किया'.

भारत के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ (ETV Bharat)

स्टेडियम में पहुंचे खिलाड़ियों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि, 'कितना भी कठिन समय हो लेकिन हम डटकर खड़े रहते हैं और गिव अप नहीं करते हैं तो सफलता हमारे नाम होती है और वर्ल्ड कप में भी हमने ऐसा ही किया. दरअसल एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की ओर से महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जहां राहुल द्रविड़ महिला खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे'.

राजस्थान से मिला प्यार
राहुल द्रविड़ ने यह भी कहा कि, आज वह राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाल रहे हैं लेकिन राजस्थान से उनका पुराना नाता रहा है क्योंकि उन्होंने राजस्थान में राजस्थान रॉयल्स की ओर से काफी आईपीएल मुकाबले खेले और उस दौरान राजस्थान से काफी प्यार मिला द्रविड़ ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आगे भी राजस्थान रॉयल्स का सपोर्ट राजस्थान की जनता करती रहेगी'.

Rahul Dravid and Sports Minister Colonel Rajyavardhan Singh Rathore
राहुल द्रविड़ और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (ETV Bharat)

खिलाड़ियों को मिलेगा मोटिवेशन
वही कार्यक्रम में पहुंचे खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि, 'राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट को लेकर राजस्थान में काफी कम कर रही है और महिला क्रिकेट से जुड़ी एक शानदार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और सभी जिलों में यह क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई और आज जयपुर में इसका फाइनल खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए राहुल द्रविड़ जैसी शख्सियत को बुलाया है और इससे खिलाड़ियों को काफी मोटिवेशनल मिलेगा.

ये खबर भी पढ़ें : दिग्गज ने बताया ऑस्ट्रेलिया में सफलता का राज, रोहित-विराट को असफलता को भुलाने की दी सलाह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.