ETV Bharat / state

बलरामपुर के कुएं में मिली युवती की लाश, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका - GIRL DEAD BODY FOUND IN BALRAMPUR

बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ओबरी गांव के एक कुंए में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है.

Girl Dead Body Found in well
कुएं में मिली युवती की लाश (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 8, 2024, 8:38 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 10:03 PM IST

बलरामपुर : जिले के ओबरी गांव के एक कुंए में युवती का शव मिलने से सनसनी मच गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है. बलरामपुर सिटी कोतवाली थाना की पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

कुंए में मिली लड़की की बॉडी : बलरामपुर जिले के एडिशनल एसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि बलरामपुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम ओबरी में एक लड़की की बॉडी कुंए में मिली है. मृतिका युवती की पहचान चंचला सिंह के तौर पर हुई है. वह उसी गांव की रहने वाली है. उसका पीएम मर्ग और पंचनामा किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका (ETV Bharat Chhattisgarh)

ग्राम ओबरी में एक लड़की की बॉडी कुंए में मिली है, जो उसी गांव की रहने वाली है. मृतिका के परिजनों द्वारा जानकारी दी गई कि इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड की है. हम लोग उसको जांच में शामिल करेंगे. जो भी आरोपी हैं और पीएम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आती है, उस आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. : विश्व दीपक त्रिपाठी, एएसपी, बलरामपुर

मृतिका के पिता ने जताई साजिश की आशंका : मृतिका के पिता का कहना है कि मेरी बेटी बीते मंगलवार से लापता थी. हम उसे खोजने का प्रयास कर रहे थे. आज शुक्रवार सुबह लोगों ने मुझे बताया कि हमारे घर के करीब सौ मीटर दूर एक कुएं में मेरी बेटी की लाश दिखी है.

मेरी बेटी की मौत साजिश की तरह लग रही है. मैंने उसकी बॉडी को देखा तो नाक से ब्लड आ रहा था, आंख में भी चोट के निशान हैं. : दिलीप सिंह, मृतिका के पिता


वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया : मृतिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. वीडियो में मृतिका कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगा रही है. इस वीडियो के संबंध में एडिशनल एसपी का कहना है कि वीडियो की जांच और पीएम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आती है, उस आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

त्योहारी सीजन के बाद सोना चांदी हुआ सस्ता, कीमतों में उतार चढ़ाव रहेगा जारी
छत्तीसगढ़ में बाघ की मौत, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में मिला शव, वन विभाग के दावे फेल
चुनाव में अपना मताधिकार का उपयोग करना क्यों है जरूरी, आईए जानें

बलरामपुर : जिले के ओबरी गांव के एक कुंए में युवती का शव मिलने से सनसनी मच गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है. बलरामपुर सिटी कोतवाली थाना की पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

कुंए में मिली लड़की की बॉडी : बलरामपुर जिले के एडिशनल एसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि बलरामपुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम ओबरी में एक लड़की की बॉडी कुंए में मिली है. मृतिका युवती की पहचान चंचला सिंह के तौर पर हुई है. वह उसी गांव की रहने वाली है. उसका पीएम मर्ग और पंचनामा किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका (ETV Bharat Chhattisgarh)

ग्राम ओबरी में एक लड़की की बॉडी कुंए में मिली है, जो उसी गांव की रहने वाली है. मृतिका के परिजनों द्वारा जानकारी दी गई कि इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड की है. हम लोग उसको जांच में शामिल करेंगे. जो भी आरोपी हैं और पीएम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आती है, उस आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. : विश्व दीपक त्रिपाठी, एएसपी, बलरामपुर

मृतिका के पिता ने जताई साजिश की आशंका : मृतिका के पिता का कहना है कि मेरी बेटी बीते मंगलवार से लापता थी. हम उसे खोजने का प्रयास कर रहे थे. आज शुक्रवार सुबह लोगों ने मुझे बताया कि हमारे घर के करीब सौ मीटर दूर एक कुएं में मेरी बेटी की लाश दिखी है.

मेरी बेटी की मौत साजिश की तरह लग रही है. मैंने उसकी बॉडी को देखा तो नाक से ब्लड आ रहा था, आंख में भी चोट के निशान हैं. : दिलीप सिंह, मृतिका के पिता


वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया : मृतिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. वीडियो में मृतिका कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगा रही है. इस वीडियो के संबंध में एडिशनल एसपी का कहना है कि वीडियो की जांच और पीएम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आती है, उस आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

त्योहारी सीजन के बाद सोना चांदी हुआ सस्ता, कीमतों में उतार चढ़ाव रहेगा जारी
छत्तीसगढ़ में बाघ की मौत, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में मिला शव, वन विभाग के दावे फेल
चुनाव में अपना मताधिकार का उपयोग करना क्यों है जरूरी, आईए जानें
Last Updated : Nov 8, 2024, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.