राजनांदगांव : कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा अपने एक दिवासीय प्रवास पर आज राजनांदगांव के दौरे पर थी. इस दौरान कुमारी सेलजा ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का दावा किया. इस दौरान कुमारी सेलजा ने साफ किया वो अपने इस दौरे में प्रत्याशी चयन के लिए नहीं आई हैं.बल्कि संगठन के काम का जायजा लेने के लिए राजनांदगांव पहुंची हैं.इस दौरान कुमारी सेलजा ने ब्लॉक स्तर पर छूटे दावेदारों को जिला स्तर पर दावेदारी का आवेदन जमा करने की बात कही है.इससे उन दावेदारों को मौका मिलेगा,जो किसी कारणवश अपना आवेदन ब्लॉक स्तर पर जमा नहीं कर सके थे.
कुमारी सेलजा ने संगठन के कामों का लिया जायजा : लोकसभा स्तरीय वन टू वन कार्यक्रम के तहत प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा राजनांदगांव आईं थी. इस दौरान कुमारी सेलजा का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.साथ ही साथ कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा भी की. कुमारी सेलजा ने कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद प्रदेश में चल रही राजनीति को लेकर अपनी बात रखी. अरविंद नेताम की सर्व आदिवासी समाज पार्टी पर भी राय दी.
बस्तर क्षेत्र में आदिवासी जो भाई-बहन हैं. वो कांग्रेस का साथ देंगे और कांग्रेस को वोट करेंगे. जिससे जीत हमारी निश्चित होगी. छत्तीसगढ़ में फिर एक बार कांग्रेस की सरकार बनेगी. सभी मिलकर काम कर रहे हैं. प्रदेश सरकार ने लोगों के हित में कार्य किया है. प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनेगी. -कुमारी सेलजा, प्रदेश प्रभारी
आपको बता दें कि आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब राजनीतिक पार्टियों के आला नेताओं के दौरे प्रदेश में तेज हो गए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी राजनांदगांव पहुंची थीं.इस दौरान कुमारी सेलजा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आला नेताओं से मुलाकात की.इस मुलाकात ने कुमारी सेलजा ने चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं से बात करके उनकी नब्ज टटोली.सेलजा ने कार्यकर्ताओं की शिकायतों को भी सुना और उन्हें जल्द समाधान करने का भरोसा दिया.