राजनांदगांव: डोंगरगांव ब्लॉक के फोव्वारा चौक में पुलिस के दुर्व्यवहार से गुस्साई भीड़ ने स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया. भीड़ पुलिसकर्मियों के महिला से दुर्व्यवहार करने को लेकर नाराज थी. इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच हुई झूमाझटकी भी हुई. स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें 3 लोगों को गंभीर चोट आई हैं, जिनमें एक युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है.
SDOP ने कराया शांत
सूचना पर मौके पर पहुंचे SDOP ने घटना को लेकर भीड़ से माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ. इस बीच तकरीबन डेढ़ घंटे तक स्टेट हाईवे जाम रहा. लोग परेशान होते रहे. लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. इस कारण वे चक्काजाम करने के लिए मजबूर हुए.