ETV Bharat / state

खैरागढ़: नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, संक्रमितों की संख्या 350 के पार

राजनांदगांव के खैरागढ़ में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को शहरी क्षेत्र से 1 और ग्रामीण क्षेत्र से 8 लोग के पॉजिटिव होने की पुष्ठी हुई है. आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट मिलाकर कुल 9 लोग पॉजिटिव मिले हैं.

increasing rate of corona virus case in khairagarh
खैरागढ़ में कोरोना केस
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 4:21 PM IST

खैरागढ़: प्रदेश में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस दौरान शहरी क्षेत्र से एक और ग्रामीण क्षेत्र से 8 लोग के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्ठी हुई है. आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट मिलाकर कुल 9 लोग पॉजिटिव मिले हैं.

बुधवार तक कोरोना की जांच और रिपोर्ट के आंकड़ों पर नजर डालें, तो पता चलता है कि ब्लॉक में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 350 के पार हो चुकी है. हलांकि इसमें से ज्यादातर इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. शहर में पॉलीटेनिक कॉलेज में बनाए गए अस्थाई कोविड केयर सेंटर में प्रशासन की ओर से पचास बिस्तरों की व्यवस्था की गई थी, लेकिन लगातार मिल रहे नए मरीजों के चलते सेंटर में जगह की कमी समस्या बन गई है. जिसके चलते बुधवार को मिले 9 पॉजिटिव में तुलसीपुर के पांच सदस्यीय परिवार के सभी सदस्यों को एकलव्य अस्पताल भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- SPECIAL: दुर्गोत्सव-दशहरा की सख्त गाइडलाइन, सियासी रंग भी चढ़ा


बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन ने बताया कि 2 सितंबर से शुरू केयर सेंटर में मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण बेड की समस्या बन रही है. नए मामले सामने आने पर होम आइसोलेशन के अलावा मेडिकल कालेज और एकलव्य अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा.

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना केस

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को प्रदेश में कुल 2 हजार 873 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 34 हजार 612 हो गई है. एक्टिव केस कि अगर बात करें, तो छत्तीसगढ़ में अब तक 27 हजार 427 मरीजों का प्रदेश के अलग-अलग कोविड केयर अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.

गुरुवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से 8 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक कोरोना संक्रमण से 1 हजार 158 मरीजों की मौत हो चुकी है.

खैरागढ़: प्रदेश में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस दौरान शहरी क्षेत्र से एक और ग्रामीण क्षेत्र से 8 लोग के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्ठी हुई है. आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट मिलाकर कुल 9 लोग पॉजिटिव मिले हैं.

बुधवार तक कोरोना की जांच और रिपोर्ट के आंकड़ों पर नजर डालें, तो पता चलता है कि ब्लॉक में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 350 के पार हो चुकी है. हलांकि इसमें से ज्यादातर इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. शहर में पॉलीटेनिक कॉलेज में बनाए गए अस्थाई कोविड केयर सेंटर में प्रशासन की ओर से पचास बिस्तरों की व्यवस्था की गई थी, लेकिन लगातार मिल रहे नए मरीजों के चलते सेंटर में जगह की कमी समस्या बन गई है. जिसके चलते बुधवार को मिले 9 पॉजिटिव में तुलसीपुर के पांच सदस्यीय परिवार के सभी सदस्यों को एकलव्य अस्पताल भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- SPECIAL: दुर्गोत्सव-दशहरा की सख्त गाइडलाइन, सियासी रंग भी चढ़ा


बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन ने बताया कि 2 सितंबर से शुरू केयर सेंटर में मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण बेड की समस्या बन रही है. नए मामले सामने आने पर होम आइसोलेशन के अलावा मेडिकल कालेज और एकलव्य अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा.

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना केस

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को प्रदेश में कुल 2 हजार 873 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 34 हजार 612 हो गई है. एक्टिव केस कि अगर बात करें, तो छत्तीसगढ़ में अब तक 27 हजार 427 मरीजों का प्रदेश के अलग-अलग कोविड केयर अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.

गुरुवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से 8 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक कोरोना संक्रमण से 1 हजार 158 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.