ETV Bharat / state

घर में मौजूद बकरियां चोरों ने कर दी पार, मालिक सीएम से लगाएगा मुआवजे की गुहार - worried

राजनांदगांव में बीते महीने एक ग्रामीण की बकरियां चोरी हो गई थी, जिसके बाद ग्रामीण ने मामले की शिकायत भी दर्ज कराया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं, जिससे परेशान होकर ग्रामीण सीएम भूपेश से अर्जी लगाने की तैयारी कर रहा है.

घर में मौजूद बकरियां चोरों ने कर दी पार
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 8:59 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 11:57 PM IST

राजनांदगांव: बड़े-बड़े घोटाले और बड़ी चोरियों की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात तो आपने कई बार सुनी और पढ़ी होगी. लेकिन जिले के इंद्रवानी गांव के रहने वाले कुशल धनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपनी बकरियों की खोजबीन कराने की गुहार लगाने वाले हैं.

घर में मौजूद बकरियां चोरों ने कर दी पार

कुशल का कहना है कि वो मामले में पुलिस की ओर से की जा कार्रवाई से खुश नहीं हैं और इसी वजह से वो मामले को मुख्यमंत्री तक ले जाना चाहते हैं. अगर कुशल ने ऐसा किया तो यह चोरी का पहला मामला होगा जो प्रदेश के मुखिया के सामने पेश होगा.

पढ़ें : राजनांदगांव: लोग झेल रहे हैं जल भराव का दंश, निगम प्रशासन बना मूकदर्शक

इंदावानी के रहने वाले कुशल धनकर पेशे से चरवाहा हैं. मवेशी चराकर वो अपना गुजारा करते हैं. 2 जून को चोर उनकी 12 बकरियों को उठा ले गए, जिसकी शिकायत कुशल ने पुलिस में की.

मवेशियों के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज
मवेशी चोरी का यह मामला चर्चा में तब आया, जब कुशल धनकर ने अपने मवेशियों के चोरी हो जाने की रिपोर्ट शोमी थाना में लिखवाई. कुशल के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में कोई रुचि नहीं दिखाई. पुलिस की ओर से शिकायत पर ध्यान न दिए जाने से परेशान कुशल ने मामले की शिकायत सांसद संतोष पांडे से मिलकर इस मामले की शिकायत की.

धमतरी में चोरों का चला पता
सांसद ने इस मामले में रुचि लेते हुए सोमनी पुलिस से कई बार संपर्क किया, जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया. पुलिस महकमा बकरी चोरी करने वाले लोगों को पकड़ने में कई दिनों तक कोशिश करता रहा. सोमनी पुलिस को मामले में सफलता मिली और धमतरी में चोरों का पता चला, लेकिन इसके बाद इस मामले में जैसे पर्दा डल गया.

मवेशियों की कीमत 90 हजार रुपये
चोरी हुए मवेशियों की कीमत तकरीबन 90 हजार के आसपास है. इस कारण कुशल लगातार पुलिस और प्रशासन के सामने गुहार लगा रहा है, लेकिन अब तक उसके मवेशियों को ढूंढने में पुलिस कामयाब नहीं हुई है. मवेशियों के चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है, चोरी गए मवेशियों का क्या हुआ इस बात को लेकर के कोई खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.

कुशल आर्थिक रूप से परेशान
जिला प्रशासन ने भी इस मामले में मुआवजे को लेकर कोई पहल नहीं की है. कुशल आर्थिक रूप से परेशान हो चुका है और इसी वजह से वो अब मुख्यमंत्री से इस मामले में दखल देने की गुहार लगाने की तैयारी में है.

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
इस मामले को लेकर के प्रार्थी कुशल धनकर का कहना है कि 'अब तक सोमनी पुलिस सहित जिला पुलिस को इस मामले में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है, इस कारण वे अब सीएम से मिलकर इस मामले में कार्रवाई की मांग करेंगे. उनका कहना है कि खराब आर्थिक हालत को देखते हुए कम से कम उन्हें मुआवजा देने की दिशा में सीएम को पहल करनी चाहिए.

राजनांदगांव: बड़े-बड़े घोटाले और बड़ी चोरियों की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात तो आपने कई बार सुनी और पढ़ी होगी. लेकिन जिले के इंद्रवानी गांव के रहने वाले कुशल धनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपनी बकरियों की खोजबीन कराने की गुहार लगाने वाले हैं.

घर में मौजूद बकरियां चोरों ने कर दी पार

कुशल का कहना है कि वो मामले में पुलिस की ओर से की जा कार्रवाई से खुश नहीं हैं और इसी वजह से वो मामले को मुख्यमंत्री तक ले जाना चाहते हैं. अगर कुशल ने ऐसा किया तो यह चोरी का पहला मामला होगा जो प्रदेश के मुखिया के सामने पेश होगा.

पढ़ें : राजनांदगांव: लोग झेल रहे हैं जल भराव का दंश, निगम प्रशासन बना मूकदर्शक

इंदावानी के रहने वाले कुशल धनकर पेशे से चरवाहा हैं. मवेशी चराकर वो अपना गुजारा करते हैं. 2 जून को चोर उनकी 12 बकरियों को उठा ले गए, जिसकी शिकायत कुशल ने पुलिस में की.

मवेशियों के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज
मवेशी चोरी का यह मामला चर्चा में तब आया, जब कुशल धनकर ने अपने मवेशियों के चोरी हो जाने की रिपोर्ट शोमी थाना में लिखवाई. कुशल के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में कोई रुचि नहीं दिखाई. पुलिस की ओर से शिकायत पर ध्यान न दिए जाने से परेशान कुशल ने मामले की शिकायत सांसद संतोष पांडे से मिलकर इस मामले की शिकायत की.

धमतरी में चोरों का चला पता
सांसद ने इस मामले में रुचि लेते हुए सोमनी पुलिस से कई बार संपर्क किया, जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया. पुलिस महकमा बकरी चोरी करने वाले लोगों को पकड़ने में कई दिनों तक कोशिश करता रहा. सोमनी पुलिस को मामले में सफलता मिली और धमतरी में चोरों का पता चला, लेकिन इसके बाद इस मामले में जैसे पर्दा डल गया.

मवेशियों की कीमत 90 हजार रुपये
चोरी हुए मवेशियों की कीमत तकरीबन 90 हजार के आसपास है. इस कारण कुशल लगातार पुलिस और प्रशासन के सामने गुहार लगा रहा है, लेकिन अब तक उसके मवेशियों को ढूंढने में पुलिस कामयाब नहीं हुई है. मवेशियों के चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है, चोरी गए मवेशियों का क्या हुआ इस बात को लेकर के कोई खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.

कुशल आर्थिक रूप से परेशान
जिला प्रशासन ने भी इस मामले में मुआवजे को लेकर कोई पहल नहीं की है. कुशल आर्थिक रूप से परेशान हो चुका है और इसी वजह से वो अब मुख्यमंत्री से इस मामले में दखल देने की गुहार लगाने की तैयारी में है.

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
इस मामले को लेकर के प्रार्थी कुशल धनकर का कहना है कि 'अब तक सोमनी पुलिस सहित जिला पुलिस को इस मामले में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है, इस कारण वे अब सीएम से मिलकर इस मामले में कार्रवाई की मांग करेंगे. उनका कहना है कि खराब आर्थिक हालत को देखते हुए कम से कम उन्हें मुआवजा देने की दिशा में सीएम को पहल करनी चाहिए.

Intro:राजनांदगांव. सोने चांदी हीरे जवाहरात जैसे कीमती सामानों की चोरी के कई मामले राज्य स्तर पर पुलिस के आला अधिकारियों के समक्ष फाइलों में कैद रखे हुए हैं लेकिन राजनांदगांव जिले के इंदावानी गांव में बकरी चोरी का एक ऐसा मामला है जो अब सीएम के सामने कभी भी आ सकता है. जी, हां बकरी चोरी के मामले में इंदावानी के युवक कुशल धनकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर इस मामले में दखल देने की गुहार लगाने की तैयारी कर ली है मामले को लेकर कुशल धनकर पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई से खुश नहीं है इसके चलते अब वह यह कदम उठाने की तैयारी में है ऐसा हुआ तो यह पहला चोरी का मामला होगा जो प्रदेश के मुखिया के सामने पेश होगा.


Body:दरअसल, राजनांदगांव जिले के इंदावानी निवासी कुशल धनकर पेशे से चरवाहे हैं मवेशी चरा कर उनका गुजारा होता है लेकिन 2 जून को उनके साथ एक ऐसी वारदात हुई जिसमें उनके 12 मवेशियों को अज्ञात डकैत अपनी गाड़ी में दिनदहाड़े ले उड़े इस बात की खबर सोमनी पुलिस को भी दी गई.
तब से चर्चा में आया मामला
मवेशी चोरी का यह मामला चर्चा में तब आया जब कुशल धनकर ने अपने मवेशियों के चोरी हो जाने की रिपोर्ट शो मी थाना में लिखवाई इसके बाद पुलिस ने इस मामले में कोई रुचि नहीं दिखाई इसके चलते वह सीधे सांसद संतोष पांडे से मिलकर इस मामले की पूरी शिकायत की इसके बाद सांसद ने इस मामले में रुचि लेते हुए सोमनी पुलिस से कई बार संपर्क किया तब पूरे थाने में हड़कंप मच गया था और पुलिस का महकमा बकरी चोरी करने वाले लोगों को पकड़ने में कई दिनों तक लगा रहा अंतत: सोमनी पुलिस को मामले में सफलता मिली और धमतरी में चोरों का पता चला लेकिन इसके बाद इस मामले में जैसे पर्दा डल गया अब तक के चोरी करने वाले युवक की पहचान भी पुलिस कुशल से नहीं करवा पाई है और ना ही चोरी हुए मवेशियों को पकड़ पाई है.
प्रशासन के चक्कर लगाकर थक गया कुशल
चोरी हुए मवेशियों की कीमत तकरीबन 90 हजार के आसपास है इस कारण कुशल लगातार पुलिस और प्रशासन के सामने गुहार लगा रहा है लेकिन अब तक उसके मवेशियों को ढूंढने में पुलिस कामयाब नहीं हुई है जबकि मवेशी चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है बावजूद इसके चोरी किए गए मवेशियों का क्या हुआ इस बात को लेकर के कोई खुलासा पुलिस ने अब तक नहीं किया है वही जिला प्रशासन ने भी इस मामले में मुआवजे को लेकर कोई पहल नहीं की है आर्थिक रूप से कुशल परेशान हो चुका है इसके चलते अब वह सीएम से इस मामले में दखल देने की गुहार लगाने की तैयारी में है.



Conclusion:कुछ नहीं तो मुआवजा दिलवा दे
इस मामले को लेकर के प्रार्थी कुशल धनकर का कहना है कि अब तक सोमनी पुलिस सहित जिला पुलिस को इस मामले में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है इस कारण वे अप सीएम से मिलकर इस मामले में कार्रवाई की मांग करेंगे उनका कहना है कि गरीब परिस्थिति को देखते हुए कम से कम उन्हें मुआवजा देने की दिशा में सीएम पहल करेंगे.

बाइट कुशल धनकर ptc




Last Updated : Sep 19, 2019, 11:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.