राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले के लाल बहादुर नगर को लंबे समय से तहसील बनाने की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही थी, जो आज पूरी हुई है. लाल बहादुर नगर तहसील कार्यालय का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रायपुर से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से CM bhupesh bnaghel inaugurated new tehsil) किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक दलेश्वर साहू सहित जनप्रतिनिधि और जिले के आला अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. new tehsil Lal Bahadur Nagar
क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी: लाल बहादुर नगर को तहसील बनाने की क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हुई. कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअली जुड़े रहे. बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक दलेश्वर साहू भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत अर्पा पैरी के धार के गायन के साथ हुआ. जिसके बाद स्वर्गीय विधायक मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. विधायक दलेश्वर साहू ने तहसील कार्यालय का फीता काट कर लाल बहादुर नगर तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया.
लाल बहादुर नगर तहसील के अंतर्गत 39 ग्राम पंचायत और 70 गांव शामिल हैं. मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक दलेश्वर साहू ने कहा कि "यह क्षेत्र वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पूरा किया गया है. जिसके लिए विधायक ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया. क्षेत्रवासियों में भी लाल बहादुर नगर तहसील कार्यालय के शुभारंभ के बाद खुशी देखने को मिली. लोगों ने बताया कि पहले उन्हें तहसील के कार्य से डोंगरगढ़ जाना पड़ता था, जो अब लाल बहादुर नगर में ही हो जाएगा. जिससे उनका समय भी बचेगा और वे अपने सारे राजस्व के मामलों को लाल बहादुर नगर में ही कर पाएंगे.