राजनांदगांवः शहर के ऐतिहासिक बूढ़ा सागर तालाब की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है. नगर निगम इस तालाब का सौंदर्यीकरण करने के लिए 16 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने जा रहा है. बूढ़ा सागर के गहरीकरण का कार्य शुरू भी हो चुका है.
बूढ़ा सागर के अंतिम छोर पर पानी के शुद्धिकरण को लेकर प्लांट लगाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है. इस प्लांट के जरिए तालाब के दूसरे छोर से शहर के नाले से आने वाली गंदगी को भी रोका जाएगा.
अब तक खर्च हुए साढ़े तीन करोड़
सौंदर्यीकरण के इस काम में अब तक 3.50 करोड़ रुपए की राशि नगर निगम खर्च कर चुका है. तालाब के पानी को खाली कराने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. वहीं दूसरे छोर पर तालाब के गहरीकरण का काम भी लगातार किया जा रहा है. बता दें कि राज्य शासन से 5 करोड़ की राशि इस तालाब के लिए मिली थी.
नारियल के पेड़ लगाए जाएंगे
मामले में नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक का कहना है कि राज्य शासन की ओर से बूढ़ा सागर तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 16 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी. इनमें से पांच करोड़ रुपए की राशि नगर निगम को मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि बूढ़ा सागर के किनारे नारियल के पेड़ लगाकर उसे बेहतर लुक दिए जाने की भी तैयारी है.