राजनांदगांव: डोंगरगांव में रविवार की सुबह धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. अर्जुनी स्थित पेट्रोल पंप में एक अज्ञात व्यक्ति पहुंचा. जहां मौजूद सेल्समैन से बालाजी कंस्ट्रक्शन का नाम बताकर 50 हजार लेकर फरार हो गया. आरोपी की तलाश जारी है.
बेमेतरा: मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने ऑनलाइन पेमेंट कर रकम वापस करने की बात कही. इसी बात को लेकर उसने सेल्समैन को अपने झांसे में ले लिया. सेल्समैन ने 50,000 रुपए उसे देकर अपने सहयोगी को आरोपी के साथ भेज दिया, लेकिन आरोपी उसे चकमा देकर फरार हो गया. पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने मामले की जानकारी डोंगरगांव पुलिस को दी. डोंगरगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है.
दुर्ग: बैंक के बाहर से रुपये से भरा बैग पार, तफ्तीश में जुटी पुलिस
आरोपी की तलाश जारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने पहले अर्जुनी स्थित पेट्रोल पंप में भी इस तरह की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था, लेकिन असफल होने के बाद वह डोंगरगांव आकर इस घटना को अंजाम दिया. वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति की शिनाख्त कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश जारी है.