दुर्गा पूजा समितियों को आर्थिक सहायता देने पर विवाद, मनेंद्रगढ़ में मचा सियासी बवाल - MCB Congress BJP Counter attack - MCB CONGRESS BJP COUNTER ATTACK
एमसीबी में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने पूजा समितियों को आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया था. इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. मंत्री जी ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 22, 2024, 11:05 PM IST
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र मनेन्द्रगढ़ में दुर्गा पूजा समितियों को 20-20 हजार रुपये देने का ऐलान किया था. मंत्री जायसवाल ने 40 दुर्गा पूजा समितियों को 20-20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है. इस पर विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस का आरोप है कि मंत्री ने सरकारी धन का दुरुपयोग किया है. धार्मिक आयोजनों के नाम पर सरकारी पैसों का ‘बंदरबांट’ किया जा रहा है.
कांग्रेस का मंत्री पर आरोप: कांग्रेस नेता सौरभ मिश्रा ने कहा कि सरकार की स्वेच्छा अनुदान राशि का उपयोग धार्मिक आयोजनों के लिए करना जनता के पैसे का ‘दुरुपयोग’ है. भाजपा सरकार धार्मिक आयोजनों को अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए इस्तेमाल कर रही है. धर्म के नाम पर सरकारी फंड का इस्तेमाल करना गलत है. अगर भाजपा नेताओं को पूजा समितियों को अनुदान देना है, तो वे अपने व्यक्तिगत फंड का उपयोग करें.
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया पलटवार: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है. वे काल्पनिक मुद्दों पर राजनीति कर रहे हैं. दुर्गा पूजा जैसे सांस्कृतिक आयोजनों के लिए स्वेच्छा अनुदान देना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. कांग्रेस इसका विरोध करके केवल अपने नकारात्मक एजेंडे को बढ़ावा दे रही है.
कांग्रेस का मंत्री के बयान पर पलटवार: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के बयान पर वापस कांग्रेस प्रवक्ता सौरभ मिश्रा ने कहा भाजपा धर्म का प्रदर्शन कर रही है, जबकि वास्तविकता में उसका कोई धार्मिक दर्शन नहीं है. वे केवल अपने राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक आयोजनों का सहारा ले रहे हैं. अगर वे सच में धार्मिक होते, तो अपने निजी धन से चंदा देते.
बता दें कि एमसीबी में इस मुद्दे को लेकर लगातार कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर प्रहार कर रहे हैं.