बालोद: गुरुर नगर पंचायत में पिछले 10 सालों से कांग्रेस की सरकार है. इस नगर पंचायत से स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा भी हैं. यहां पर तीसरा कार्यकाल है, जब इसी परिवार से विधायक दंपत्ति निर्वाचित होकर आए हैं. यही वजह है कि यह सीट हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही है.
ओबीसी कैंडिडेट की टक्कर: कांग्रेस पार्टी से टिकेश्वर साहू मैदान में हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी से प्रदीप साहू मैदान में हैं. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि हमारी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी और सीधे सीधे इस सरकार से है. वहीं भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि हमने पिछले 10 वर्षों से नगर पंचायत में काला अध्याय देखा है, इसलिए उसे बदलने के लिए मैदान में उतरे हैं.
स्थानीय वर्सेस बाहरी का मुद्दा: गुरुर नगर पंचायत में स्थानीय प्रत्याशी वर्सेस बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा उछल गया है. कांग्रेस से टिकेश्वर साहू का कहना है कि वह यहीं जन्म लिए, यहीं पले बढ़े और नगर की समस्याओं को समझते हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का जन्म स्थान नगर पंचायत से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम अकलवारा है. वह यहां पर काफी लंबे वर्षों से निवास करते हैं. भाजपा प्रत्याशी का भी कहना है कि ''यह मेरा भी शहर है.''
क्या कहती है कांग्रेस ?: कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी टिकेश्वर साहू ने कहा कि हम शहर में क्या परिवर्तन चाहते हैं, यह बताने की आवश्यकता नहीं है. हमारी पार्टी के 10 वर्षों से काबिज रहे अध्यक्ष और पार्षदों ने शहर का बखूबी विकास किया है. शहर की समस्याओं को समझा और उसका निराकरण किया है. सड़कें यहां पर चकाचक हैं. नालियों की पूरी व्यवस्था है. सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट लगी हुई है. कांग्रेस प्रत्याशी का दावा है कि स्टेडियम, खेल मैदान समेत सारी सुख सुविधाएं इस शहर में मौजूद हैं और सभी कांग्रेस की देन है.
पेयजल व्यवस्था के लिए बेहतर काम करेंगे. तालाब में जो शहर का गंदा पानी चला जाता है, उसके लिए बेहतर कार्य योजना हमने सोचकर रखा हुआ है-टिकेश्वर साहू, कांग्रेस प्रत्याशी
भाजपा का सौंदर्यीकरण का एजेंडा: भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप साहू ने कहा कि मेरा सपना शहर के तालाबों का सौंदर्यीकरण करना है. 10 वर्षों से यहां पर कांग्रेस की सरकार थी. शहर को बर्बाद करके रख दिया.
हम घोषणा पत्र के साथ आए हैं. हमें भरपूर जन समर्थन मिल रहा है. हम इस शहर के लिए बेहतर करने की उम्मीद के साथ मैदान में उतरे हैं और हमें जीत जरूर हासिल होगी-प्रदीप साहू, भाजपा प्रत्याशी
विधायक झोंक रहे ताकत: कांग्रेस पार्टी की बात करें तो विधायक संगीता सिन्हा और पूर्व विधायक भैया राम सिंह इस सीट के लिए ताकत झोंक रहे हैं. पूर्व विधायक दोनों में से किसी एक प्रत्याशी के साथ रोजाना समर्थन में शहर भ्रमण कर रहे हैं. पूर्व विधायक ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हम यहां पर जीत कर आएंगे. यह हमारी जिम्मेदारी है, क्योंकि हम यहां के निवासी हैं. इस शहर का विकास हम सब की जिम्मेदारी है. हमने इस शहर के लिए काफी कुछ किया है और आने वाले समय में नई उम्मीद के साथ फिर से यहां पर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.