राजनांदगांव: एनिकट में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. दोनों दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे. दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई. दोनों के शव को घंटों मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दो बच्चों की डूबने से मौत: ये पूरी घटना राजनांदगांव जिले के सुरगी चौकी क्षेत्र की है. शिवनाथ नदी के मोखला एनिकट में दो दोस्त साथ नहाने गए. दोनों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में सुमित यादव और शाहिद अली है. दोनों लखोली के रहने वाले हैं. इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही बच्चों के शव की तलाश शुरू कर दी गई. तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों का शव शिवनाथ नदी से बाहर निकाला गया.
राजनांदगांव से लगे मोखला में कुछ बच्चे पिकनिक मनाने गए थे. इनमें लखोली क्षेत्र के रहने वाले दो बच्चों की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही होमगार्ड के गोताखोरों को सूचना दी गई, जिसकी मदद से दोनों बच्चों का शव बरामद किया गया है.बच्चों का शव राजनांदगांव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. -पुष्पेंद्र नायक, सीएसपी, राजनांदगांव
जांच में जुटी पुलिस: दोनों बच्चों की डूबने से मौत की खबर से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. पिकनिक मनाना दोनों दोस्तों के लिए भारी पड़ गया. दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.