ETV Bharat / state

लोहारीडीह आगजनी केस में साहू समाज की मांग, तत्कालीन एसपी को बर्खास्त किया जाए, पीड़ितों को 1 करोड़ का मुआवजा - kawardha lohardih arson case - KAWARDHA LOHARDIH ARSON CASE

कवर्धा के लोहारीडीह आगजनी और बवाल का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. अब इसमें साहू समाज की एंट्री हो गई है. रविवार को साहू समाज की जांच टीम ने कवर्धा के लोहारीडीह का दौरा किया. साहू समाज ने लोगों से बात की और सरकार से इस मामले में आरोपी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

DISMISSAL OF IPS ABHISHEK PALLAV
साहू समाज की मांग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 22, 2024, 11:00 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 6:18 AM IST

कवर्धा: कवर्धा लोहारीडीह आगजनी केस में अब साहू समाज ने मोर्चा खोल दिया है. रविार को साहू समाज की 16 सदस्यीय टीम ने लोहारीडीह का दौरा किया. यहां समाज के लोगों ने ग्रामीणों से मुलाकात की और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार से कई मांगें रखी है. साहू समाज ने इस केस में मृतक के परिवारों को एक एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है. इसके अलावा तत्कालीन एसपी को बर्खास्त करने की मांग की है.

"मांगें पूरी नहीं होने पर होगा उग्र आंदोलन": साहू समाज ने सरकार को यह भी चेतावनी दी है कि अगर इस केस में उनकी मांगें नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. साहू समाज के लोगों ने मृतक प्रशांत साहू के परिजनों से भी मुलाकात की है. इसके अलावा गिरफ्तारी से बचे कुछ ग्रामीणों के घर भी जाकर घटना के संबंध में चर्चा की और पूरे बवाल की जानकारी ली है.

लोहारीडीह आगजनी केस में साहू समाज की मांग (ETV BHARAT)

"लोहारीडीह की घटना हृदय विदारक है, घटना में कुछ लोगों को गांव में मारा गया कुछ को जेल में मार डाले और कुछ लोग सिरियस है, गांव में बच्चों के मां-बाप छिन गए कुछ के मां और बाप जेल में हैं. उनको पालने वाला कोई नहीं है. समाज सबसे पहले उनके पुनर्वास के लिए चिन्तन करेगी. जेल में बंद लोग कब छूटेंग नहीं छूटेंगे यहां बाद का विषय है. हमने देखा की एक परिवार में पांच बच्चे हैं. जो अब अनाथ हो गए. ऐसे बच्चों को पालने की जिम्मेदारी प्रशासन की होनी चाहिए": टहल साहू, साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष

"दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो": साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने कहा कि जिस व्यक्ति को आग लगाकर मारा गया है उस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. जो निर्दोष हैं उन्हें शासन को छोड़ना चाहिए. गिरफ्तारी के बाद पिटाई में एक शख्स की मौत हो गई है. इस केस में तत्कालीन एसपी रहे अभिषेक पल्लव और अन्य दोषी अधिकारी को बर्खास्त किया जाना चाहिए.

"मृतक के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दे सरकार": इस केस में मृतक परिवार के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग साहू समाज ने की है. मुआवजा के साथ साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. इसके साथ साथ तत्कालीन एसपी रहे अभिषेक पल्लव के खिलाफ केस चलाकर उन्हें बर्खास्त किया जाए.

कवर्धा का लोहारीडीह केस में छत्तीसगढ़ में सियासत का दौर जारी है. इस केस में कांग्रेस ने शनिवार को बंद बुलाया था. उसके बाद से लगातार कांग्रेस पार्टी हमलावर है. सरकार भी इस केस को लेकर एक्टिव है. कवर्धा के एसपी और कलेक्टर का तबादला कर दिया गया है.

लोहारडीह पहुंचे गृहमंत्री और डिप्टी सीएम, प्रशांत साहू के परिवार को दी दस लाख की आर्थिक मदद

बेमेतरा में कवर्धा आगजनी घटना का विरोध, बीजेपी ओबीसी मोर्चा का राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन

कवर्धा के लोहारडीह कांड पर सियासत फुल, भूपेश बघेल को गृहमंत्री ने दी अपने गिरेबां में झांकने की नसीहत

कवर्धा: कवर्धा लोहारीडीह आगजनी केस में अब साहू समाज ने मोर्चा खोल दिया है. रविार को साहू समाज की 16 सदस्यीय टीम ने लोहारीडीह का दौरा किया. यहां समाज के लोगों ने ग्रामीणों से मुलाकात की और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार से कई मांगें रखी है. साहू समाज ने इस केस में मृतक के परिवारों को एक एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है. इसके अलावा तत्कालीन एसपी को बर्खास्त करने की मांग की है.

"मांगें पूरी नहीं होने पर होगा उग्र आंदोलन": साहू समाज ने सरकार को यह भी चेतावनी दी है कि अगर इस केस में उनकी मांगें नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. साहू समाज के लोगों ने मृतक प्रशांत साहू के परिजनों से भी मुलाकात की है. इसके अलावा गिरफ्तारी से बचे कुछ ग्रामीणों के घर भी जाकर घटना के संबंध में चर्चा की और पूरे बवाल की जानकारी ली है.

लोहारीडीह आगजनी केस में साहू समाज की मांग (ETV BHARAT)

"लोहारीडीह की घटना हृदय विदारक है, घटना में कुछ लोगों को गांव में मारा गया कुछ को जेल में मार डाले और कुछ लोग सिरियस है, गांव में बच्चों के मां-बाप छिन गए कुछ के मां और बाप जेल में हैं. उनको पालने वाला कोई नहीं है. समाज सबसे पहले उनके पुनर्वास के लिए चिन्तन करेगी. जेल में बंद लोग कब छूटेंग नहीं छूटेंगे यहां बाद का विषय है. हमने देखा की एक परिवार में पांच बच्चे हैं. जो अब अनाथ हो गए. ऐसे बच्चों को पालने की जिम्मेदारी प्रशासन की होनी चाहिए": टहल साहू, साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष

"दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो": साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने कहा कि जिस व्यक्ति को आग लगाकर मारा गया है उस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. जो निर्दोष हैं उन्हें शासन को छोड़ना चाहिए. गिरफ्तारी के बाद पिटाई में एक शख्स की मौत हो गई है. इस केस में तत्कालीन एसपी रहे अभिषेक पल्लव और अन्य दोषी अधिकारी को बर्खास्त किया जाना चाहिए.

"मृतक के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दे सरकार": इस केस में मृतक परिवार के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग साहू समाज ने की है. मुआवजा के साथ साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. इसके साथ साथ तत्कालीन एसपी रहे अभिषेक पल्लव के खिलाफ केस चलाकर उन्हें बर्खास्त किया जाए.

कवर्धा का लोहारीडीह केस में छत्तीसगढ़ में सियासत का दौर जारी है. इस केस में कांग्रेस ने शनिवार को बंद बुलाया था. उसके बाद से लगातार कांग्रेस पार्टी हमलावर है. सरकार भी इस केस को लेकर एक्टिव है. कवर्धा के एसपी और कलेक्टर का तबादला कर दिया गया है.

लोहारडीह पहुंचे गृहमंत्री और डिप्टी सीएम, प्रशांत साहू के परिवार को दी दस लाख की आर्थिक मदद

बेमेतरा में कवर्धा आगजनी घटना का विरोध, बीजेपी ओबीसी मोर्चा का राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन

कवर्धा के लोहारडीह कांड पर सियासत फुल, भूपेश बघेल को गृहमंत्री ने दी अपने गिरेबां में झांकने की नसीहत

Last Updated : Sep 23, 2024, 6:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.