रायपुर\धरसीवां: उरला पुलिस ने मुखबिर की मदद से ट्रक चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को रात करीब 10 बजे गणपति इस्पात उरला से चोर लोहे से भरा एक ट्रक लेकर फरार हो गया था. ट्रक ड्राइवर ने इसकी शिकायत उरला थाने में की थी. ड्राइवर ने बताया कि ट्रक में 20 लाख 16 हजार 891 रुपये का सामान मौजूद था. मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हीरापुर का लोहा बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा है. मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें: रायगढ़: ज्वेलरी दुकान की दीवार काटकर चोरी, पुलिस पर उठ रहे सवाल
चोरी का सामान जब्त
आरोपी का नाम मदन सिंह बताया जा रहा है. आरोपी के पास से चोरी का माल जब्त किया गया है. पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है बावजूद इसके शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद है. चोरी, हत्या, लूट की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है.
छत्तीसगढ़ में चोरी की घटनाएं
- 25 अक्टूबर को रायगढ़ में ज्वैलरी दुकान की दीवार काटकर चोरी
- 19 अक्टूबर को कोरिया में सेंधमारी कर 2 लाख 30 हजार रुपए पर चोरी
- 18 अक्टूबर को सूरजपुर के खदानों में चोरी, 8 आरोपी गिरफ्तार
- 16 अक्टूबर को जशपुर के स्टेट बैंक से 11 लाख की चोरी
- 12 अक्टूबर को बलौदाबाजार के सूने मकान से चोरों ने 10 लाख रुपये की चोरी की
- 10 अक्टूबर को बलरामपुर के मंदिर में चोरी
- 3 अक्टूबर को कोरबा में व्यापारी से 95 हजार की लूट