रायपुर: रायपुर पुलिस ने सायबर कानून की जागरुकता फैलाने के लिए सुनो अभियान की शुरुआत की है. आजादी की 75वीं वर्षगांठ के दिन इसकी शुरुआत की गई है. 21 अगस्त तक अभियान चलाया जाएगा. इंटरनेट और स्मार्टफोन का उपयोग लगातार बढ़ने के साथ-साथ डिजिटल पेमेंटस और सोशल मीडिया का उपयोग पहले की तुलना में काफी ज्यादा हो गया है. इसके अलावा कोविड की वजह से भी ऑनलाइन कॉमर्स, ऑनलाइन मीटिंग, ऑनलाइन खरीदी, ऑनलाइन क्लासेस जैसी गतिविधियां बढ़ने से लगभग सभी लोग डिजिटल पेमेंटस और सोशल मीडिया का उपयोग करने लगे हैं. इन सबके साथ साइबर फ्रॉड करने वालों को भी नए-नए अवसर मिलने लगे हैं. किसी भी व्यक्ति की जरा सी लापरवाही से साइबर क्रिमिनल उनका फायदा उठाते हुए फ्रॉड करने में कामयाब हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: देश के बंटवारे के लिए सावरकर और जिन्ना जिम्मेदार,सीएम भूपेश का बयान
साइबर क्राइम को लेकर रहें सर्तक: सिम ब्लॉक होने, क्रेडिट कार्ड बंद होने या बिजली बिल पेंडिंग होने की बात कहकर साइबर फ्रॉड किया जा रहा है. ऐसे में आपको अपने आपको हैकर्स और फ्रॉड से कैसे बचाना है इसके लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. उसी के तहत सुनो अभियान शुरू किया गया है. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसकी शुरुआत की. सुनो अभियान से संबंधित प्रचार की चीजें भी बांटी गई है.
यह भी पढ़ें: भारी बारिश से धमतरी के सभी बांधों में भरा पानी, निचले इलाकों में अलर्ट जारी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर पुलिस को दी बधाई: रायपुर पुलिस की इस अभियान के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर पुलिस को बधाई और शुभकामनायें दी हैं. इस अभियान में पुलिस के साथ-साथ रायपुर शहर के लगभग 400 वांलिटियर्स भी हिस्सा ले रहे हैं. रायपुर पुलिस की टीम ने इस अभियान के लिए फ्रॉड से बचने के संदेश वाले रोचक वीडियो तैयार किए हैं. पुलिस और वॉलिंटियर्स की मदद से इसे लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
इस अभियान में रायपुर पुलिस ने कुछ साइबर एक्स्पर्ट्स को भी शामिल किया है. साइबर एक्स्पर्टस द्वारा रायपुर पुलिस के फेसबुक और इंस्टापेज पर लाइव सेशंस के माध्यम से भी जानकारी दी जाएगी. पेमेंट गेटवेज और बैंक्स के नोडल अधिकारियों को भी इस अभियान में शामिल किया गया है. रायपुर पुलिस ने रायपुर साइबर सेल का WhatsApp नंबर 07714247109 भी जारी किया है. साइबर फ्रॉड होने पर इस WhatsApp नम्बर पर, या राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1930 या w.w.w cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं.