संबलपुर: ओडिशा के संबलपुर के स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र ने नींद भगाने वाले चश्मे का आविष्कार किया है. इस चश्मे को बनाने के पीछे का दावा है कि ट्रक ड्राइवरों और छात्रों को काफी फायदे होंगे. जानकारी के मुताबिक संबलपुर के बुधराजा गवर्नमेंट हाई स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र तन्मय दास ने हाल ही में एक एंटी-स्लीप अलार्म चश्मे का ईजाद किया है, जिसका मकसद खासतौर से ट्रक ड्राइवरों के बीच थकान के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को कम करना है.
तन्मय दास ने ऐसा चश्मा बनाया है, जिसे पहनने के बाद अगर आंख झपकी लेगी तो चश्मे में सेंसर और अलार्म लगा होता है, जो पहनने वाले को अलर्ट कर देता है.
एंटी-स्लीप अलार्म चश्मे बनाने वाले छात्र तन्मय दास ने बताया कि मैंने एक प्रोडक्ट बनाया है, जिसका नाम है एंटी स्लीप अलार्म है. ये प्रोडक्ट मेरे वोकेशनल एजूकेशन से आया है. उससे भी आया है और मैं ये दुनिया भर में जो एक्टिडेंट हो रहे हैं, उसे देखकर इसे बनाया है. इसमें जब ड्राइवर गाड़ी चला रहा होता है तो उसकी आंख ब्लिंक होने से ही कान के पास वाइब्रेट होता है और अलार्म होता है. अगर ड्राइवर को नींद आ रही है तो उसके कान के पास बाइब्रेट होगा तो पता चल जाएगा कि वह सो गया हूं.
तन्मय का यह भी कहना है कि उनका आविष्कार न केवल ट्रक-बस चालकों के लिए फायदेमंद है, बल्कि देर रात तक पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट की भी मदद कर सकता है, चश्मे को पहनने के बाद वो अलर्ट रहेंगे. तन्मय ने पहली बार अपने स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में इस चश्मे का प्रदर्शन किया.
वहीं, बुधराजा गवर्नमेंट हाई स्कूल की हेडमास्टर सुमिता पुत्री ने कहा कि यह प्रोजेक्ट उसका बहुत चर्चा में है. यह खास तरह का चश्मी ब्लाइंड्स, ड्राइवरों और स्टूडेंट्स के लिए काफी फायदेमंद होगा. उसने आइडिया निकाला है कि अगर पढ़ते वक्त या ड्राइविंग करते हुए नींद आ जाए तो उसके बनाए चश्मे में एक अलार्म जैसा बजेगा. यह सब सेफ्टी अलॉर्म के तहत होगा. अलार्म बजने से उनकी नींद टूट जाएगी और ट्रक ड्राइवर एक्सिडेंट से बच सकेंगे.
पढ़ें: बिना इंटरनेट होगा UPI पेमेंट, इस सर्विस का करें इस्तेमाल