ETV Bharat / state

दिल्ली के तिलक नगर में जल्द खुलेगा एक और मोहल्ला क्लीनिक, मिलेगा हजारों लोगों को फायदा - MOHALLA CLINIC IN TILAK NAGAR DELHI

-तिलक नगर विधानसभा इलाके में रहने वाले हजारों लोगों को जल्द ही मिलने वाली है बड़ी सौगात -मोहल्ला क्लीनिक बन कर तैयार जल्द होगा उद्घाटन

तिलक नगर में जल्द खुलेगा एक और मोहल्ला क्लीनिक
तिलक नगर में जल्द खुलेगा एक और मोहल्ला क्लीनिक (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 13, 2024, 11:05 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के तिलक नगर में अगले कुछ दिनों में मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन होने जा रहा है. जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का फायदा मिलेगा. इलाके के आप विधायक जरनैल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी विधानसभा में पहले से ही लगभग आधा दर्जन मोहल्ला क्लीनिक बने हुए हैं, और जल्द ही इस नए मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन होगा, जिससे 40 से 50 हजार लोगों को फायदा मिलने वाला है.

तिलक नगर के विधायक जनरल सिंह का कहना है कि इससे पहले आधा दर्जन मोहल्ला क्लीनिक यहां बन चुके हैं. आने वाले समय में और भी मोहल्ला क्लीनिक बनाने की योजना है ताकि विधानसभा में रहने वाले तमाम लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधा मिल सके, जिसका वादा अरविंद केजरीवाल की सरकार ने सत्ता में आने के बाद किया था.

मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन में देरी भाजपा के कारणः उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन में देरी की वजह आम आदमी पार्टी के नेताओं को जानबूझकर जेल में भेजना और दिल्ली वालों की सुविधाओं से जुड़े कामों को एल जी द्वारा रोकना, इस वजह से देरी हुई, लेकिन अब जल्द ये मोहल्ला क्लीनिक लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

आप का मकसद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करानाः तिलक नगर के विधायक ने कहा कि साफ है कि मोहल्ला क्लीनिक तो काफी समय से बनकर तैयार था लेकिन अब जब चुनाव नजदीक आए हैं तो उसका उद्घाटन होगा, कहीं ना कहीं चुनाव के करीब उद्घाटन से आम आदमी पार्टी को फायदा भी मिलेगा, लेकिन इलाके के विधायक का कहना है कि भाजपा के कारण देर हुई इसका चुनाव से को लेना-दाना नहीं है मकसद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्लीः दिल्ली के तिलक नगर में अगले कुछ दिनों में मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन होने जा रहा है. जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का फायदा मिलेगा. इलाके के आप विधायक जरनैल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी विधानसभा में पहले से ही लगभग आधा दर्जन मोहल्ला क्लीनिक बने हुए हैं, और जल्द ही इस नए मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन होगा, जिससे 40 से 50 हजार लोगों को फायदा मिलने वाला है.

तिलक नगर के विधायक जनरल सिंह का कहना है कि इससे पहले आधा दर्जन मोहल्ला क्लीनिक यहां बन चुके हैं. आने वाले समय में और भी मोहल्ला क्लीनिक बनाने की योजना है ताकि विधानसभा में रहने वाले तमाम लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधा मिल सके, जिसका वादा अरविंद केजरीवाल की सरकार ने सत्ता में आने के बाद किया था.

मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन में देरी भाजपा के कारणः उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन में देरी की वजह आम आदमी पार्टी के नेताओं को जानबूझकर जेल में भेजना और दिल्ली वालों की सुविधाओं से जुड़े कामों को एल जी द्वारा रोकना, इस वजह से देरी हुई, लेकिन अब जल्द ये मोहल्ला क्लीनिक लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

आप का मकसद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करानाः तिलक नगर के विधायक ने कहा कि साफ है कि मोहल्ला क्लीनिक तो काफी समय से बनकर तैयार था लेकिन अब जब चुनाव नजदीक आए हैं तो उसका उद्घाटन होगा, कहीं ना कहीं चुनाव के करीब उद्घाटन से आम आदमी पार्टी को फायदा भी मिलेगा, लेकिन इलाके के विधायक का कहना है कि भाजपा के कारण देर हुई इसका चुनाव से को लेना-दाना नहीं है मकसद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.