सेंचुरियन (दक्षिण अफ्रीका): टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए तीसरे टी20I मैच में 11 रनों से हराकर 4 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है.
भारत ने तीसरे टी20I में अफ्रीका को 11 रनों से हराया
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए. इसके बाद अफ्रीकाई टीम 220 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 208 रन ही बना पाई और 11 रनों से मैच गंवा दिया. अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 16 गेंद में अर्धशतक जड़ा, जो टी20I में अफ्रीका के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. जानसेन ने 17 गेंद में 54 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.
#TeamIndia emerge victorious in a high-scoring thriller in Centurion 🙌
— BCCI (@BCCI) November 13, 2024
They take a 2⃣-1⃣ lead in the series with one final T20I remaining in the series 👏👏
Scorecard - https://t.co/JBwOUChxmG#SAvIND pic.twitter.com/StmJiqhI7q
अर्शदीप सिंह ने भुवनेश्वर और बुमराह को पीछे छोड़ा
जानसेन के अलावा हेनरिक क्लासेन ने भी 22 गेंद में 41 रनों की पारी खेली. वहीं, कप्तान एडेन मार्कराम ने 29 रनों का योगदान दिया. दूसरी तरफ भारत की ओर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. अपने इस प्रदर्शन से वह भारत के लिए टी20I में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अर्शदीप के अब 59 मैचों में 92 विकेट हो गए हैं. उन्होंने भुवनेश्वर कुमार (89) और जसप्रीत बुमराह (89) को पीछे छोड़ा. वह अब सिर्फ युजवेंद्र चहल (96) से पीछे हैं, जो फिलहाल भारत के लिए टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
Most wickets for India in men's T20is:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 13, 2024
Yuzvendra Chahal - 96 wickets.
Arshdeep Singh - 91 wickets*.
Bhuvneshwar Kumar - 90 wickets.
- ARSHDEEP MADE HIS DEBUT IN 2022...!!! 🤯🇮🇳 pic.twitter.com/L7Wyk3NWuu
इस मैच में अफ्रीकाई कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. भारत के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा आए. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और मैच की दूसरी ही गेंद पर मार्को जानसेन ने संजू को शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद तिलक वर्मा और अभिषेक वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और स्कोर को 107 तक पहुंचाया. अभिषेक शर्मा ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया.
अभिषेक शर्मा ने जड़ा टी20I करियर का पहला अर्धशतक
बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 200 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 50 रनों की शानदार पारी खेली. उन्हें केशव महाराज ने हेनरिक क्लासेन के हाथों स्टंप आउट कराया. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हार्दिक पांड्या भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 18 रन बनाकर महाराज दूसरा शिकार बने. भारत के लिए रिंकू सिंह ने 8 रनों का योगदान दिया.
Rising from the ashes with a superb 50! 😍
— JioCinema (@JioCinema) November 13, 2024
Abhishek Sharma shows that form is temporary but class is permanent 👌
Catch LIVE action from the 3rd #SAvIND T20I on #JioCinema, #Sports18, and #ColorsCineplex! 👈#JioCinemaSports pic.twitter.com/Nz99BzfJWm
तिलक वर्मा ने लगाया अपना पहला टी20 शतक
टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाए. उन्होंने धमाकेदार शतक लगाया, ये उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक है. तिलक ने 51 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 196 के स्ट्राइक रेट के साथ अपना शतक पूरा किया. तिलक ने भारत के लिए 56 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों के साथ 107 रनों की नाबाद पारी खेली. इस शानदार पारी के लिए तिलक को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
For his match-winning Maiden T20I Century, Tilak Varma is adjudged the Player of the Match 👏👏
— BCCI (@BCCI) November 13, 2024
Scorecard - https://t.co/JBwOUChxmG#TeamIndia | #SAvIND | @TilakV9 pic.twitter.com/kvVhaYwOG7
इस मैच से भारत के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले डेब्यूटेंट रमनदीप सिंह 5 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 14 रन बनाकर रन आउट हुए. जबकि अक्षर पटेल पारी की अंतिम गेंद पर 1 रन लेकर नाबाद रहे. भारतीय टीम ने बल्लेबाजों के इस शानदार प्रदर्शन के चलते 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन का स्कोर बनाया.
A maiden century for Tilak Varma in international cricket 💯🤩#SAvIND 📝: https://t.co/pBANDkwZJg pic.twitter.com/Axy3un9cPH
— ICC (@ICC) November 13, 2024