रायपुर: नगरीय प्रशासन विभाग की विशेष सचिव अलरमेलमंगई डी ने सोमवार सुबह रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 4 और 6 के वार्डों की गलियों में घूम-घूम कर सफाई काम का जायजा लिया. इस दौरान सफाई कर्मियों की कम संख्या देखकर सचिव काफी नाराज दिखीं.
निगम के जोन क्रमांक 6 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा ने बताया कि अलरमेलमंगई डी ने टिकरापारा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों का जायजा लिया. टिकरापारा मुख्यमार्ग में मोटर कर्मशाला के पास गंदगी पाए जाने पर नाराज हुईं. उन्हें बताया गया कि आज रविवार होने के कारण कुछ नियमित सफाई कर्मचारी काम पर नहीं आए हैं. जिस पर उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था रखने के निर्देश दिए.
पढे़े:सभी जिलों में हॉल मार्किंग सेंटर स्थापित करने की मांग
VIP रोड का भी किया निरीक्षण
इसी तरह जोन क्रमांक 4 क्षेत्र में भी सफाई कार्य का निरीक्षण किया. जोन कमिश्नर चन्दन शर्मा ने बताया कि VIP रोड में भी कचरों का ढेर देखकर नाराज हुईं. उसे फौरन हटाने के निर्देश दिए.