रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से रायपुर में मुलाकात की. उन्होंने बाबा से प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. सीएम आवास पर यह मुलाकात हुई. सुबह बाबा बागेश्वर सीएम के आमंत्रण पर उनके निवास पर पहुंचे. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने उन्हें शॉल श्रीफल भेंटकर उनका का आत्मीय स्वागत किया.
सीएम साय के परिवारजन रहे मौजूद: इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय का पूरा परिवार मौजूद था. सभी ने बाबा बागेश्वर से आशीर्वाद ग्रहण किया. स्वामी राजीवलोचन जी महाराज भी इस अवसर पर मौजूद रहे. बाबा बागेश्वर रविवार को पहले रायपुर पहुंचे. उसके बाद वे रायपुर से डिप्टी सीएम के साथ कवर्धा गए. यहां उन्होंने बालाजी मंदिर के भूमिपूजन में हिस्सा लिया. कवर्धा में सभी कार्यक्रम पूरा करने के बाद बाबा बागेश्वर कांकेर गए और यहां उन्होंने मंदिर के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उसके बाद धमतरी में भी एक कार्यक्रम में वे शामिल हुए.
सुनील सोनी ने लिया बाबा का आशीर्वाद: रविवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुनील सोनी ने बाबा बागेश्वर से मुलाकात की थी. उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया. सुनील सोनी रायपुर दक्षिण सीट पर विधायकी का चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले वह रायपुर के लोकसभा सांसद थे. बीजेपी ने इस सीट से विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा चुनाव में रायपुर से टिकट दिया. बृजमोहन ने यहां से जीत हासिल की. उसके बाद रायपुर दक्षिण सीट खाली हो गई और सुनील सोनी को इस सीट से भाजपा ने उम्मीदवार बनाया. 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण सीट पर वोटिंग है.