सरगुजा: सरगुजा संभाग बीते कई महीनों से सुर्खियों में है. बलरामपुर, सूरजपुर और सीतापुर में कई अपराध की घटनाओं ने सुर्खियां बटोरी. रविवार को सरगुजा संभाग के मुख्य शहर अंबिकापुर में उत्पाती लोगों ने तो हद कर दी. यहां एक पार्षद सतीश बारी के घर में घुसकर तोड़फोड़ की गई. इतना ही नहीं पार्षद के साथ युवकों ने गाली गलौज भी की. जिससे शहर में एक बार फिर पुलिस और कानून के इकबाल पर संदेह पैदा हो रहा था. इस बीच पुलिस ने इस केस में तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने का दावे को अमल में लाने का काम किया.
"नहीं करेंगे गुंडागर्दी": केस में पुलिस ने आरोपियों को तुरंत धड़पकड़ तेज की और सोमवार को आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. आरोपियों को पकड़ने के बाद कोतवाली पुलिस ने इनका जुलूस निकाला. आरोपियों को पूरे शहर में घुमाया. ये आरोपी शहर में हाथ जोड़कर चल रहे थे और बोल रहे थे पुलिस हमारी बाप है, अब गुंडागर्दी नहीं करेंगे. इस जुलूस के माध्यम से पुलिस ने बदमाशों को यह संदेश पहुंचाया कि अगर लॉ एंड ऑर्डर से छेड़छाड़ होगी तो वे बख्शे नहीं जाएंगे. पुलिस के सख्त एक्शन के लिए उन्हें तैयार रहना पड़ेगा.
पैसा नहीं देने पर तोड़फोड़ मचाने का आरोप: पार्षद सतीश बारी पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के करीबी बताए जाते हैं. रविवार की शाम को कुछ लड़कों ने उनसे शराब पीने के लिए पैसे मांगे. जब सतीश बारी ने उन्हें पैसे देने से मना किया तो वे हंगामा करने लगे. युवकों का पूरा गैंग उनके घर पर पहुंचा और तोड़ फोड़ करने लगा. बीच बचाव करने वाले लोगों से भी बदमाश युवकों ने बदतमीजी की.
हमें जैसे ही शिकायत मिली. हमने आरोपी युवकों की तलाश तेज कर दी. शहर में जगह जगह बैरिकेटिंग कर उनकी खोजबीन करने में जुट गए. पुलिस ने इस केस में गणेश कोरवा उर्फ़ गोलू, रितेश पाण्डेय और प्रभू साहू को गिरफ्तार किया है: योगेश पटेल, एसपी, सरगुजा
पुलिस ने पार्षद सतीश बारी के साथ हुई बदसलूकी और उत्पात के केस में फौरन एक्शन लिया. इस केस में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों की गिरफ्तारी की है. इस केस में पुलिस का एक्शन अभी जारी है.