रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री की पहल और निर्देशन में छत्तीसगढ़ के अन्य राज्यों में फंसे 64 हजार 416 श्रमिकों को राहत पहुंचायी गई है. तात्कालिक व्यवस्था के लिए 6 हजार 556 जरूरतमंद श्रमिकों के खाते में 19.12 लाख रुपए किया जमा है. देश के 20 राज्यों और चार केन्द्र शासित प्रदेशों में छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिक को मदद पहुंचाई गई.
श्रम विभाग के अधिकायरियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन ने लॉकडाउन से प्रभावित प्रदेश के अन्य राज्यों में प्रवासी श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 14 अप्रैल शाम 4 बजे तक संकटग्रस्त 64 हजार 416 श्रमिकों को भोजन, ठहरने और चिकित्सा सुविधा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर उन्हें राहत पहुंचायी गई है.
इनमें से जरूरतमंद 6 हजार 556 श्रमिकों के खाते में तत्कालिक व्यवस्था के लिए लगभग 19 लाख 12 हजार रूपए भी जमा करवाया गया है.