हैदराबाद: मलयालम फिल्म बैरोज-गार्डियन ऑफ ट्रेजर के मेकर्स ने मंगलवार, 19 नवंबर को फिल्म का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज कर दिया है. मोहनलाल एक फ्रेंडली घोस्ट की भूमिका में हैं. सबसे खास बात यह है कि मोहनलाल ने इसे खुद निर्देशित किया है. ट्रेलर में एक महल के प्रोटेक्टिव भूत के किरदार में मोहनलाल कभी ना देखे गए अवतार में नजर आ रहे हैं.
क्या है ट्रेलर में
ट्रेलर में दिखाया गया है कि महल में कई दिलचस्प कहानियां हैं और एक खजाना छिपा है जिसे केवल एक लड़की ही निकाल सकती है फिर पता चलता है कि केवल वह लड़की ही भूत को देख सकती है और वह उससे बात भी कर सकती है. बैरोज का ट्रेलर काफी खूबसूरत लग रहा है जो कि 3डी में और भी शानदार लग रहा है और यह आपको डिज्नी की फेयरीटेल दुनिया में ले जाता है. इसमें जादू, ड्रामा, फीलिंग्स और बहुत सारे सीक्रेट्स हैं. साथ ही वह सबकुछ है जो डिज्नी लवर्स को पसंद आए. फिल्म में सारे सीन शानदार है और 3डी में होने की वजह से यह जादुई दुनिया का बेहतरीन एक्सपीरियंस करवाता है.
मेकर्स को मिला था कोनूनी नोटिस
बैरोज-गार्डियन ऑफ ट्रेजर का निर्माण आशीर्वाद सिनेमा के तहत एंटनी पेरुंबवूर ने किया है. जबकि सिनेमैटोग्राफी संतोष सिवन ने की है. फिल्म का म्यूजिक लिडियन नादस्वरम ने तैयार किया है और यह 25 दिसंबर को केरल में क्रिसमस के मौके पर बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली है. लेकिन फिल्म के लिए यहां तक का सफर आसान नहीं रहा बल्कि इसमें भी कॉन्ट्रोवर्सी हुई है. अगस्त की शुरुआत में, फिल्म की टीम को जर्मनी के मलयाली लेखक जॉर्ज थुंडीपरम्बिल ने कॉपीराइट का आरोप लगाते हुए कानूनी नोटिस भेजा था. यह कथित तौर पर फिल्म निर्माता जीजो पुन्नूस द्वारा लिखी गई किताब पर आधारित है.
अपने कानूनी नोटिस में, जॉर्ज ने आरोप लगाया है कि जीजो की किताब और उनके अपने उपन्यास 'माया' के बीच समानता है. मोहनलाल समेत निर्माताओं ने कभी भी कॉपीराइट के आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की है.