ETV Bharat / state

झांसी आगजनी हादसे के बाद दुर्ग में अलर्ट जारी, सभी अस्पतालों को कलेक्टर के निर्देश - JHANSI ARSON CASE

दुर्ग कलेक्टर ने झांसी के मेडिकल कॉलेज में आगजनी की घटना के बाद जिले के सभी निजी और शासकीय अस्पतालों में अलर्ट जारी किया है.

Durg Hospitals on High Alert
दुर्ग के सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 19, 2024, 7:44 PM IST

दुर्ग : झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लगी थी. हादसे में 10 बच्चों की मौत हो गई. इस घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया. इस घटना से सबक लेते हुए दुर्ग कलेक्टर ने जिले के सभी निजी और शासकीय अस्पतालों में एहतियाद बरतने के लिए अलर्ट जारी किया है.

दुर्ग जिले के सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी : झांसी में हुई घटना के बाद छत्तीसगढ़ के दुर्ग कलेक्टर ने जिले के तमाम निजी और शासकीय अस्पतालों को अलर्ट जारी किया गया है. दुर्ग जिला चिकित्सालय, सुपेला शासकीय चिकित्सालय, सेक्टर 9 अस्पताल और श्री शंकराचार्य अस्पताल के अलावा सभी आरोग्यम सेंटर सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष अलर्ट जारी किया गया है.

प्राइवेट अस्पतालों को भी दिया निर्देश : दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने इस संबंध में बताया कि राज्य शासन के द्वारा पिछले 6-7 महीने से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. हमारी जितनी भी शासकीय अस्पताल है, उनकी फायर ऑडिट ईएनएम, होमगार्ड कमांडेंट और बिजली विभाग की टीम ने की है. उनके द्वारा जो सुझाव दिए गए थे, उन पर अमल किया जा रहा है. मूल रूप से अग्नि शमन यंत्र सभी जगहों पर होनी चाहिए. उनका सालाना सत्यापन, रिफ्यूलिंग लगातार हो रही है.

फायर सेफ्टी को लेकर सभी अस्पतालों को कलेक्टर के निर्देश (ETV Bharat)

सरकारी अस्पतालों के साथ प्राइवेट अस्पतालों को भी हमने वर्कशॉप कर जानकारी दे दी है. विशेषकर झांसी की घटना के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी शासकीय अस्पतालों का एक बार निरीक्षण कर लें. साथ ही जो प्राइवेट अस्पताल को निर्देश दिए गए थे, उसकी क्या स्थिति है, उसकी जांच की जा रही है. हमारी टीम सतर्क है और मुझे पूरी उम्मीद है कि दुर्ग जिले में इस प्रकार की कोई घटना नहीं होगी. : ऋचा प्रकाश चौधरी, कलेक्टर, दुर्ग

हादसे से निपटने के लिए दुर्ग जिला तैयार : दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी का कहना है कि दुर्ग पूरी तरह से किसी भी हादसे से निपटने के लिए तैयार है. वहीं, तमाम तरह की बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है. लेकिन यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि इस तरह की घटना को लेकर दुर्ग जिला प्रशासन कितना अलर्ट है.

प्रकृति प्रेमियों को पसंद आ रहा बारनवापारा अभयारण्य, तीन नए गेटों से जंगल सफारी की शुरूआत
गाइडलाइन दर पर संपत्ति रजिस्ट्री कराने से कितना होगा नफा नुकसान, जानिए
बलरामपुर में कार और पिकअप भिड़े, हॉस्टल अधीक्षक की दर्दनाक मौत

दुर्ग : झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लगी थी. हादसे में 10 बच्चों की मौत हो गई. इस घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया. इस घटना से सबक लेते हुए दुर्ग कलेक्टर ने जिले के सभी निजी और शासकीय अस्पतालों में एहतियाद बरतने के लिए अलर्ट जारी किया है.

दुर्ग जिले के सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी : झांसी में हुई घटना के बाद छत्तीसगढ़ के दुर्ग कलेक्टर ने जिले के तमाम निजी और शासकीय अस्पतालों को अलर्ट जारी किया गया है. दुर्ग जिला चिकित्सालय, सुपेला शासकीय चिकित्सालय, सेक्टर 9 अस्पताल और श्री शंकराचार्य अस्पताल के अलावा सभी आरोग्यम सेंटर सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष अलर्ट जारी किया गया है.

प्राइवेट अस्पतालों को भी दिया निर्देश : दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने इस संबंध में बताया कि राज्य शासन के द्वारा पिछले 6-7 महीने से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. हमारी जितनी भी शासकीय अस्पताल है, उनकी फायर ऑडिट ईएनएम, होमगार्ड कमांडेंट और बिजली विभाग की टीम ने की है. उनके द्वारा जो सुझाव दिए गए थे, उन पर अमल किया जा रहा है. मूल रूप से अग्नि शमन यंत्र सभी जगहों पर होनी चाहिए. उनका सालाना सत्यापन, रिफ्यूलिंग लगातार हो रही है.

फायर सेफ्टी को लेकर सभी अस्पतालों को कलेक्टर के निर्देश (ETV Bharat)

सरकारी अस्पतालों के साथ प्राइवेट अस्पतालों को भी हमने वर्कशॉप कर जानकारी दे दी है. विशेषकर झांसी की घटना के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी शासकीय अस्पतालों का एक बार निरीक्षण कर लें. साथ ही जो प्राइवेट अस्पताल को निर्देश दिए गए थे, उसकी क्या स्थिति है, उसकी जांच की जा रही है. हमारी टीम सतर्क है और मुझे पूरी उम्मीद है कि दुर्ग जिले में इस प्रकार की कोई घटना नहीं होगी. : ऋचा प्रकाश चौधरी, कलेक्टर, दुर्ग

हादसे से निपटने के लिए दुर्ग जिला तैयार : दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी का कहना है कि दुर्ग पूरी तरह से किसी भी हादसे से निपटने के लिए तैयार है. वहीं, तमाम तरह की बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है. लेकिन यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि इस तरह की घटना को लेकर दुर्ग जिला प्रशासन कितना अलर्ट है.

प्रकृति प्रेमियों को पसंद आ रहा बारनवापारा अभयारण्य, तीन नए गेटों से जंगल सफारी की शुरूआत
गाइडलाइन दर पर संपत्ति रजिस्ट्री कराने से कितना होगा नफा नुकसान, जानिए
बलरामपुर में कार और पिकअप भिड़े, हॉस्टल अधीक्षक की दर्दनाक मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.