गौरेला पेंड्रा मरवाही: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. मतदान का आज तीसरा चरण है. गांव की सरकार चुनने के लिए मरवाही विकासखण्ड के 71 ग्राम पंचायतों के 163 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. मतदान दोपहर 3 बजे तक चलेगा. निर्वाचन आयोग ने लोगों से अपील की है कि वो शत प्रतिशत मतदान के लिए वोट करें. बेहतर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने जागरुकता अभियान भी चलाया था. लोगों से अपील की गई थी कि वो अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरुर करें. गांव की सरकार चुनने के लिए और बेहतर विकास के लिए अपना वोट दें.
मतदाताओं की लगी लंबी लंबी कतारें: सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है. मतदान शुरू होते ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लंबी कतारें लग गईं हैं. बड़ी संख्या में महिलाएं लाइन में लगकर अपने वोट की बारी की इंतजार कर रहे हैं. कई महिलाएं तो अपने बच्चों को लेकर मतदान केंद्र पर पहुंची हैं. किसान भी बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं.
गांव की सरकार चुनें: चुनाव आयोग के मुताबिक मरवाही विकासखंड में 91392 मतदाता वोट करेंगे. जिसमें पुरुष मतदाता 44430 तो महिला मतदाता 46961 हैं. यहां तृतीय लिंग का 1 मतदाता भी रजिस्टर्ड है. तृतीय चरण में जिला पंचायत सदस्य के 4, जनपद पंचायत सदस्य के 20, सरपंच के 71 और पंच के 1018 पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.