ETV Bharat / state

रायपुर नगर निगम में छुट्टी के दिन भी जमा होगा टैक्स

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 4:20 PM IST

रायपुर नगर निगम टैक्स वसूली का कार्य तेजी से कर रहा है. नगर निगम अब संपत्ति कर जमा करने वालों के लिए सुविधा देते हुए सरकारी छुट्टी के दिन भी टैक्स जमा करने का कार्य कर रहा है. रायपुर नगर निगम को 31 मार्च तक अपना टैक्स वसूली का टारगेट पूरा करना है. इस साल 135 करोड़ रुपए की वसूली का लक्ष्य रखा गया है. अब तक 84 करोड़ रुपए की वसूली की जा चुकी है. बाकी बचे 51 करोड़ रुपए की वसूली के लिए अब अभियान तेज कर दिया गया है.

Now tax will be collected on holiday
अब छुट्टी के दिन भी जमा होगा टैक्स

रायपुरः नगर निगम रायपुर टैक्स वसूली का कार्य तेजी से कर रहा है. नगर निगम अब संपत्ति कर जमा करने वालों के लिए सुविधा देते हुए सरकारी छुट्टी के दिन भी टैक्स जमा करने का कार्य कर रहा है. रायपुर नगर निगम को 31 मार्च तक अपना टैक्स वसूली का टारगेट पूरा करना है. ऐसे में रायपुर नगर निगम ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों के लिए फरमान जारी किया है. वह अब छुट्टी के दिन भी राजस्व वसूली का कार्य करेंगे.

जनता के बीच जाकर किया जनता का काम : ऐजाज ढेबर

135 करोड़ रुपए की वसूली का लक्ष्य

रायपुर नगर निगम ने इस साल 135 करोड़ रुपए की वसूली का लक्ष्य रखा है. वर्तमान में निगम द्वारा 84 करोड़ रुपए की वसूली की जा चुकी है. बाकी बचे 51 करोड़ रुपए की वसूली अब तक नहीं हो पाई है. ऐसे में टारगेट बढ़ाने के लिए प्रत्येक जोन में अवकाश के दिन भी टैक्स वसूली होगी. निगम के अधिकारियों ने मार्च महीने में राजस्व के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. राजस्व के कर्मचारियों को सिर्फ होली में छुट्टी दी जाएगी. वहीं टारगेट पूरा नहीं करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

टैक्स वसूली अभियान जारी

निगम द्वारा टैक्स वसूली का सघन अभियान जारी है. प्रत्येक जोन में नगर निगम की टीम घर-घर जाकर संपत्ति कर जमा करने का नोटिस दे रही है. इसके साथ ही टैक्स वसूली को लेकर राजस्व विभाग और महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं कर वसूली में जुट गई है. करदाताओं के घरों में जाकर टैक्स जामा करने के लिए संपर्क किया जा रहा है. और टैक्स के पर्चे भी बांटे जा रहे हैं.

रायपुरः नगर निगम रायपुर टैक्स वसूली का कार्य तेजी से कर रहा है. नगर निगम अब संपत्ति कर जमा करने वालों के लिए सुविधा देते हुए सरकारी छुट्टी के दिन भी टैक्स जमा करने का कार्य कर रहा है. रायपुर नगर निगम को 31 मार्च तक अपना टैक्स वसूली का टारगेट पूरा करना है. ऐसे में रायपुर नगर निगम ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों के लिए फरमान जारी किया है. वह अब छुट्टी के दिन भी राजस्व वसूली का कार्य करेंगे.

जनता के बीच जाकर किया जनता का काम : ऐजाज ढेबर

135 करोड़ रुपए की वसूली का लक्ष्य

रायपुर नगर निगम ने इस साल 135 करोड़ रुपए की वसूली का लक्ष्य रखा है. वर्तमान में निगम द्वारा 84 करोड़ रुपए की वसूली की जा चुकी है. बाकी बचे 51 करोड़ रुपए की वसूली अब तक नहीं हो पाई है. ऐसे में टारगेट बढ़ाने के लिए प्रत्येक जोन में अवकाश के दिन भी टैक्स वसूली होगी. निगम के अधिकारियों ने मार्च महीने में राजस्व के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. राजस्व के कर्मचारियों को सिर्फ होली में छुट्टी दी जाएगी. वहीं टारगेट पूरा नहीं करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

टैक्स वसूली अभियान जारी

निगम द्वारा टैक्स वसूली का सघन अभियान जारी है. प्रत्येक जोन में नगर निगम की टीम घर-घर जाकर संपत्ति कर जमा करने का नोटिस दे रही है. इसके साथ ही टैक्स वसूली को लेकर राजस्व विभाग और महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं कर वसूली में जुट गई है. करदाताओं के घरों में जाकर टैक्स जामा करने के लिए संपर्क किया जा रहा है. और टैक्स के पर्चे भी बांटे जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.