रायपुर: राजधानी रायपुर के दलदल सिवनी इलाके में गैंगवार की मास्टरमाइंड वृद्धि साहू है. जिसके खिलाफ पहले भी कई मामले थानों में दर्ज किए जा चुके हैं. वृद्धि अपने प्रेमी सौरभ चंद्राकर के साथ फरार है. आरोपी सौरभ का भी नाम इस गैंगवार में सामने आ रहा है. इस दोहरे हत्याकांड से राजधानी सहम उठी थी. हालांकि पुलिस ने वारदात के बाद 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन लेडी डॉन और उसका प्रेमी सौरभ चंद्राकर अब फरार हैं.
15 जनवरी की रात दोनों गैंग में हुआ था विवाद: राजधानी के पंडरी थाना क्षेत्र के दलदल सिवनी इलाके में 16 जनवरी की देर रात गैंगवार हुआ था. इसमें दो युवकों की मौत और एक गंभीर रूप से घायल था. पुलिस ने घटना के बाद कुछ आरोपियों को पकड़ा. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, 15 जनवरी की रात दोनों गैंग में विवाद हुआ था. मृतक शिव नगर में रहता था, वहीं आरोपी दलदल सिवनी क्षेत्र में रहते हैं. दोनों इलाके आसपास है. क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर दोनों गैंग के बीच कई बार विवाद हुआ था.
लेडी डॉन वृद्धि के कहने पर डबल मर्डर: हत्या के एक दिन पहले वृद्धि साहू के कहने पर गोकुल साहू सहित अन्य दूसरे गैंग के युवकों को खोज रहे थे, लेकिन उस दिन कोई नहीं मिला. सोमवार की रात गोकुल निषाद और जितेंद्र डहरिया दलदल सिवनी बस स्टैंड के पास थे. गोकुल, नंद साहू और दीपक साहू ने दोनों को देखने के बाद तत्काल वृद्धि साहू को सूचना दी. वृद्धि कहने पर गोकुल और दीपक ने अपने साथियों को फोन कर बुला लिया और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने फोन पर वृद्धि को इसकी जानकारी दी और मौके से फरार हो गए.
वर्चस्व को लेकर दोनों गुटों में था विवाद: वृद्धि और गोकुल निषाद के गुटों में वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था. पहले भी दोनों गैंग के बीच विवाद हो चुका है. कुछ माह पहले दोनों गैंग में हुए विवाद के बाद कार में तोड़फोड़ भी हुई थी. मारपीट में तीन से चार युवकों के सिर भी फटे थे. उस दौरान वृद्धि की गिरफ्तारी भी हुई थी.
बताया जा रहा है कि वृद्धि साहू ईरानी गैंग से ताल्लुक रखती है. वृद्धि नशे के अवैध कारोबार में पहले भी गिरफ्तार हुई है. वह अपहरण और आईटी एक्ट के मामले में जेल भी जा चुकी है. सड्डू और दलदल सिवनी इलाके में वृद्धि की जमकर गुंडागर्दी चलती है. खौफ इतना है कि उसके खिलाफ कोई अवाज भी नहीं उठाता है. गैंगवार के बाद डबल मर्डर भी वर्चस्व को लेकर ही हुआ है. हालांकि पुलिस इसे आपसी रंजिश बता रही है.
यह भी पढ़ें: Raipur News रायपुर में गैंगवार के बाद डबल मर्डर, लेडी डॉन के साथ विवाद की रंजिश में चले चाकू
वृद्धि और उसका प्रेमी सौरभ है फरार: लेडी डॉन वृद्धि अपने प्रेमी सौरभ चंद्राकर के साथ फरार है. सौरभ आंबेडकर अस्पताल में एंबुलेंस चलाता है. लेडी डॉन वृद्धि ज्यादा समय उसी के साथ बिताती है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गैंगवार में सौरभ चंद्राकर भी शामिल है. वृद्धि और सौरभ के कहने पर ही गैंगवार हुई है. जिसके चलते दो युवकों की हत्या की गई. फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं.
ये हैं रायपुर के लेडी डॉन: राजधानी रायपुर के अलग अलग इलाकों में लेडी डॉन का दबदबा है. मौदहापारा इलाके में मुस्कान रात्रे, कोतवाली और सिविल लाइन थाना क्षेत्र की हिस्ट्रीशीटर बहनें पूजा सचदेवा और मोनिका सचदेवा हैं. टिकरापारा थाना क्षेत्र में सबाना खान, जबकि हाल ही में दिन दहाड़े आजाद चौक थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से वार कर हत्या करने वाली नाबालिग जेल में है. इस तरह से शहर में इन लेडी डॉन का दबदबा है.
क्या कहते हैं अफसर: इस मामले को लेकर रायपुर सिटी एएसपी अभिषेक माहेश्वरी कहते हैं कि डबल मर्डर में हत्या की वजह पुरानी रंजीश है. पहले भी इनके बीच में विवाद हो चुका था. पुलिस ने कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनकी हत्या हुई और जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया है. सभी पहले भी कई मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं. इस घटना के फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.