रायपुर: 23 साल की छात्रा हेमलता वर्मा डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र की मुड़िया मोहरा की रहने वाली है. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय एमएससी फाइनल की स्टूडेंट है. 7 दिसंबर से हेमलता हॉस्टल के कमरे से गायब है. परिजनों को इसकी सूचना 10 दिसंबर को मिली. जिसके बाद परिजन सरस्वती नगर थाने में पहुंचकर मामला दर्ज कराया था. परिजनों का आरोप है कि छात्रा के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला. जब दरवाजा तोड़ा गया तो दरवाजे की चाबी कमरे के भीतर मिली.
एमएससी की छात्रा हॉस्टल से लापता: शुक्रवार को छात्रा के परिजन और डोंगरगढ़ की विधायक हर्षिता बघेल ने थाने के सामने धरना दिया. प्रदर्शन के दौरान परिवार वालों ने हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. सरस्वती नगर पुलिस पर आरोप है कि उसने गुम इंसान की रिपोर्ट लिखकर केस की गंभीरता को कम कर दिया. जबकी पुलिस का कहना है कि हम गुमशुदा लड़की की तलाश कर रहे हैं. कोई भी ठोस सबूत अबतक पुलिस के हाथ नहीं लगा है.
छात्रावास के वार्डन पर गंभीर आरोप: छात्रा के पिता भोजराम वर्मा ने बताया कि 7 दिसंबर को उसकी बेटी ने घर में फोन किया था. बाद में शाम को जब हम लोगों ने फोन किया तो बेटी का फोन स्विच ऑफ आया. शंका होने पर 10 दिसंबर को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल पहुंचकर अपनी बेटी के बारे में पता किया तो हॉस्टल वार्डन ने कहा कि फोन करो भीतर होगी आ जाएगी.
हमने वार्डन को बताया कि कमरा बाहर से बंद है, ताला लगा है. बाद में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. बेटी का जो भी सामान था वो सब कमरे में पड़ा था. उसका बैग, चश्मा, मोबाइल फोन सभी पलंग पर रखा था. फोन को भी फॉर्मेट कर दिया गया था. फोन से सिम कार्ड भी गायब मिला. पुलिस ने केवल गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज की है. मामले को रफा दफा करने में जुटी है. - भोजराम वर्मा, लापता छात्रा के पिता
विधायक का पुलिस पर आरोप: डोंगरगढ़ से कांग्रेस विधायक हर्षिता बघेल ने कहा कि अगर किसी हॉस्टल से लड़की कहीं जाती है या गायब हो जाती है तो इसकी पूरी जवाबदारी हॉस्टल वार्डन और केयरटेकर की होती है. वार्डन और केयर टेकर के रहते हुए भी घटना कैसे हुई इसकी जांच होनी चाहिए, जवाबदारी तय होनी चाहिए. कांग्रेस विधायक ने हॉस्टल में अटेंडेंस रजिस्टर चेक किए जाने की मांग की. विधायक ने कहा कि छात्राओं से भी पूछा जाए कि आखिर लड़की कहां और कैसे गायब हुई है.
हॉस्टल वार्डन हो या फिर केयरटेकर उसे पूरे हॉस्टल की जिम्मेदारी होती है. ऐसे में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन क्यों नहीं किया. हॉस्टल से लड़की 20 दिन से गायब है और पुलिस की जांच में अब तक कुछ भी सामने नहीं आया है. अगर पुलिस इसमें कोई ठोस कार्यवाही या पहल नहीं करती है, तो दो दिनों के बाद थाने के सामने परिजनों के साथ ही पार्टी के लोग चक्का जाम करेंगे. - हर्षिता बघेल, कांग्रेस विधायक
गायब हुई लड़की का मोबाइल हॉस्टल के कमरे में मिला और वह पूरी तरह से फॉर्मेट हो गया है. उसमें से सिम भी गायब है. इस पूरे मामले में पुलिस टेक्निकल एविडेंस की भी जांच कर रही है जिससे कुछ सुराग मिलने की संभावना है. - अमन झा, सीएसपी, आजाद चौक
सवालों में सरस्वती नगर थाने की कार्रवाई: आजाद चौक के सीएसपी अमन झा ने बताया कि 7 तारीख को हॉस्टल से लड़की गायब हो गई है. इस मामले में सरस्वती नगर थाने में गुम इंसान का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है फिलहाल पुलिस को अब तक इस मामले में कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है. इसकी जानकारी पुलिस को 10 दिसंबर को मिली. जिसके बाद पुलिस ने इसमें गुम इंसान का मामला दर्ज किया है. पुलिस को कुछ लोगों पर शक था तो उन्होंने दूसरे राज्य पुलिस टीम भेज कर पतासाजी की, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. पुलिस हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं के साथ ही आसपास के हॉस्टल के छात्राओं से भी पूछताछ कर रही है.