रायपुर: गणतंत्र दिवस पर दिए जाने वाले वीरता पदक का ऐलान कर दिया गया है. गृह मंत्रालय की तरफ से सूची में तीन अलग-अलग वर्गों में एक IPS अधिकारी सहित 18 पुलिस जवानों और अफसरों को गैलेंटरी अवार्ड दिया जाएगा.
वहीं वीरता के लिए 1 IPS अफसर समेत 8 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक दिया जाएगा. वहीं विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से 1 पुलिसकर्मी सम्मानित होंगे. जबकि सराहनीय सेवा के लिए 9 पुलिसकर्मियों को भी पुलिस पदक दिया जाएगा.
गृहमंत्रालय की तरफ से जारी सूची में अदम्य साहस और वीरता के लिए दिया जाने वाला वीरता पुलिस पदक IPS इंदिरा कल्याण ऐलेसला को दिया जाएगा. साथ ही इंस्पेक्टर रामाकांत तिवारी, इंस्पेक्टर रमन उसेंडी, ASI संतोष बघेल, ASI रमेश कुमार सोरी, कांस्टेबल लुबेंद्र तिवारी, कांस्टेबल दिनेश खांडे को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा.
दुर्ग छावनी के सिटी SP रहे विश्वास चंद्राकर को विशिष्ट कार्य के लिए विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा.