रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. पुनिया शाम 7:15 बजे रायपुर पहुचेंगे. रायपुर पहुंच कर वे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से चर्चा करेंगे.
पढे़:राजनांदगांव: भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हाउसिंग बोर्ड के ईई सीएस बेलचंदन
17 जनवरी को दोपहर 12 बजे इंडोर स्टेडियम रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित महापौर, सभापति, नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों के सम्मान समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद शाम 7:30 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.