रायपुर: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया है. छठ पूजा के आखिरी दिन संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी नदी-तालाबों के पास पहुंचकर क्षेत्रवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी. विधायक ने अपने विधानसभा के छुइया तालाब टाटीबंध, टेंगना तालाब हीरापुर, मच्छी तालाब गुढ़ियारी, खमतराई तालाब, महादेवघाट रायपुरा, आमा तालाब समता कॉलोनी सहित अन्य घाटों पर पहुंचकर छठी मैया का आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों को बधाई दी.
छठ पूजा पर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने पर विधायक विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार प्रकट करते हुए इसे जनभावना का सम्मान बताया है. साथ ही यह भी बताया कि छठ पूजा को लेकर शासन-प्रशासन ने नदी-तालाबों के घाटों में पर्याप्त व्यवस्थाएं की थी.
पढ़ें: छठ पर्व का समापन, प्रसाद ग्रहण कर तोड़ा व्रत
कोरोना गाइडलाइन का किया पालन
कोरोना महामारी के चलते विधायक लगातार आमजनता से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की थी, जिसके कारण अधिकतर घाटों पर लोग शासन की गाइडलाइन का पालन करते नजर आए. देश के अलग-अलग राज्य के विविध भागों में छठ व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. चारों ओर महापर्व की धूम रही. लोक आस्था का महापर्व छठ भगवान भास्कर और छठी मां को समर्पित है. 4 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में लोगों की गहरी आस्था है. वहीं इस महापर्व के विधि-विधान से जुड़ी कई गाथाएं हैं, जिनका अलग ही महत्व है. छठ महापर्व में व्रती अपने-अपने घरों में कोसी भराई करती हैं. मान्यता है कि कोसी भरने से सालभर घरों में सुख-सौभाग्य और धन-धन्य बरकरार रहता है.