ETV Bharat / state

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ पैरेंट्स ने शुरू की भूख हड़ताल

प्राइवेट स्कूलों की ओर से ऑनलाइन क्लासेस के एवज में फीस लेने के खिलाफ स्कूली छात्र-छात्राओं के परिजन राजधानी सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस पर हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की गई है, जिस पर जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है.

Protest against arbitrariness of private schools
प्राइवेट स्कूलों के मनमानी का विरोध
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 1:45 PM IST

रायपुर : प्रदेश में लंबे समय से परिजन प्राइवेट स्कूलों के मनमाने तरीके से फीस वसूली करने से परेशान हैं, जिसका लगातार विरोध किया जा रहा है. वहीं लॉकडाउन में स्कूल बंद होने के बावजूद प्राइवेट स्कूलों की ओर से फीस मांगने की शिकायत आ रही है. इसके खिलाफ राजधानी सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

प्राइवेट स्कूलों के मनमानी का विरोध

परिजन का आरोप है कि, स्कूल मनमाने तरीके से फीस वसूल रहे हैं. अभी लॉकडाउन के कारण सभी स्कूल बंद हैं. बावजूद इसके निजी स्कूलों की ओर से ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही हैं और स्कूल इसके एवज में परिजन से फीस की मांग कर रहे हैं. जो शासन के फीस मानक से कहीं ज्यादा है. इसके खिलाफ परिजन शांति पूर्वक अपने-अपने घरों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है.

प्राइवेट स्कूलों के मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन
स्कूली बच्चों के माता-पिता लगातार अपनी बात रख रहे हैं. अब जब बातचीत से हल नहीं निकलने पर परिजनों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. उनका कहना है कि, वे लगातार भूख हड़ताल जारी रखेंगे. क्योंकि इस विषम परिस्थिति में भी प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी कर रहे हैं. परिजन बताते हैं कि सरकार लगातार कह रही है कि ऑनलाइन क्लासेस की फीस पूरी स्कूल फीस जितनी नहीं दी जाएगी. बावजूद इसके ऑनलाइन क्लासेज ली जा रही है. सरकार ने यह भी कहा है कि ऑनलाइन क्लासेज नहीं ली जा सकती खासकर छोटे बच्चों का फिर भी प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी कर रहे हैं और ऑनलाइन क्लासेस चला रहे हैं.

कोर्ट के फैसले का इंतजार

वहीं एक अभिभावक ने बताया कि फीस जमा करने पर स्कूल की ओर से आईडी और पासवर्ड दिया जा रहा है, जिसके बाद बच्चे ऑनलाइन क्लासेस अटेंड कर सकते हैं.फिलहाल मामला हाईकोर्ट में है और परिजनों ने जल्द ही फैसला अपने पक्ष में आने की उम्मीद जताई है.

रायपुर : प्रदेश में लंबे समय से परिजन प्राइवेट स्कूलों के मनमाने तरीके से फीस वसूली करने से परेशान हैं, जिसका लगातार विरोध किया जा रहा है. वहीं लॉकडाउन में स्कूल बंद होने के बावजूद प्राइवेट स्कूलों की ओर से फीस मांगने की शिकायत आ रही है. इसके खिलाफ राजधानी सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

प्राइवेट स्कूलों के मनमानी का विरोध

परिजन का आरोप है कि, स्कूल मनमाने तरीके से फीस वसूल रहे हैं. अभी लॉकडाउन के कारण सभी स्कूल बंद हैं. बावजूद इसके निजी स्कूलों की ओर से ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही हैं और स्कूल इसके एवज में परिजन से फीस की मांग कर रहे हैं. जो शासन के फीस मानक से कहीं ज्यादा है. इसके खिलाफ परिजन शांति पूर्वक अपने-अपने घरों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है.

प्राइवेट स्कूलों के मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन
स्कूली बच्चों के माता-पिता लगातार अपनी बात रख रहे हैं. अब जब बातचीत से हल नहीं निकलने पर परिजनों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. उनका कहना है कि, वे लगातार भूख हड़ताल जारी रखेंगे. क्योंकि इस विषम परिस्थिति में भी प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी कर रहे हैं. परिजन बताते हैं कि सरकार लगातार कह रही है कि ऑनलाइन क्लासेस की फीस पूरी स्कूल फीस जितनी नहीं दी जाएगी. बावजूद इसके ऑनलाइन क्लासेज ली जा रही है. सरकार ने यह भी कहा है कि ऑनलाइन क्लासेज नहीं ली जा सकती खासकर छोटे बच्चों का फिर भी प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी कर रहे हैं और ऑनलाइन क्लासेस चला रहे हैं.

कोर्ट के फैसले का इंतजार

वहीं एक अभिभावक ने बताया कि फीस जमा करने पर स्कूल की ओर से आईडी और पासवर्ड दिया जा रहा है, जिसके बाद बच्चे ऑनलाइन क्लासेस अटेंड कर सकते हैं.फिलहाल मामला हाईकोर्ट में है और परिजनों ने जल्द ही फैसला अपने पक्ष में आने की उम्मीद जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.