रायपुर: नवापारा के पास महानदी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम फगुवा उर्फ इतवारी राम था और उसकी उम्र लगभग 65 साल थी. मृतक मगरलोड के कुंडेल गांव का रहने वाला था. स्थानीय लोगों के मुताबित वो पिछले कुछ साल से लोमश ऋषि आश्रम के पास मौजूद बूढ़ादेव मंदिर में पुजारी था.
जानकारी के मुताबिक पुजारी रोज की तरह सुबह 5 बजे मंदिर के पास महानदी में नहाने गया था. जब सुबह लोगों ने 8 बजे तक मंदिर के कपाट बंद देखा, तो पुजारी की खोजबीन शुरू की गई. लगभग आधे घंटे बाद लोगों ने जब नदी में उसकी तलाश की तो, वहां उसकी लाश पानी में तैरती मिली.
मृतक को मिर्गी के दौरे आते थे
प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी तत्काल बड़ीकरेली चौकी को दी, जिसके बाद राजिम थाना प्रभारी सहित धमतरी जिले के मेला सुरक्षा अधिकारी सीएसपी भगत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लाश को पानी से बाहर निकालकर परिजनों को जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि 'मृतक के परिजन से जानकारी मिली कि, पुजारी को कभी-कभी मिर्गी के दौरे आते थे'.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.