रायपुर: मई महीने में शहनाई गूंजने के कई मुहूर्त हैं. इस बार साल की सबसे ज्यादा शादियां मई के महीने में होने जा रही हैं. क्योंकि साल भर में यही महीना ऐसा है जिसमें सबसे ज्यादा 16 मुहूर्त हैं. इनमें भी 3 अबूझ मुहूर्त हैं यानी इन 3 दिनों में लोग बिना पंचांग मिलाए किसी भी वक्त शादी कर सकेंगे.
इस दिन है अबूझ मुहूर्त
धर्म ग्रंथों में इस दिन शादी करने को दांपत्य जीवन के लिए सबसे शुभ माना गया है. पहला अबूझ मुहूर्त अक्षय तृतीया पर 7 मई को पड़ेगा. इसके बाद 13 मई को जानकी नवमी और 18 मई को पीपल पूर्णिमा के मौके पर ऐसे संयोग बनेंगे.
मई में साल की सबसे ज्यादा शादियां
शहर के विवाह मंडपों में इस साल के दिसंबर तक 52 दिन शहनाइयां गूंजेंगी. अप्रैल में विवाह के 4 मुहूर्त हैं तो वहीं अगले महीने मई में इस साल के सबसे ज्यादा 16 दिन मुहूर्त मिलेंगे. इनमें से तीन अबूझ मुहूर्त हैं. इसके अलावा इस महीने 13 विवाह मुहूर्त और होंगे.
12 जुलाई से देव शयनी एकादशी
इसके बाद जून में 13 दिन शहनाइयां बजेंगी जबकी जुलाई में चार मुहूर्त मिलेंगे. इस साल 11 जुलाई को अबूझ मुहूर्त मिलेगा. इसके बाद 12 जुलाई को देव शयनी एकादशी लगने के साथ ही भगवान विष्णु क्षीर सागर में शयन के लिए चले जाएंगे और विवाह जैसे मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे.
8 नवंबर से फिर शुरू होगा शहनाइयों का दौर
इसके बाद 4 महीने बाद देवों के उठने पर देव उठनी एकादशी 8 नवंबर के अबूझ साए से फिर रौनक लौटेगी. 18 नवंबर से लेकर 12 दिसंबर तक अलग-अलग विवाह मुहूर्त होंगे. साथ ही नवंबर में 8 और दिसंबर में 6 मुहूर्त पड़ेंगे.
महीने की इन तारीखों पर गूंजेगी शहनाइयां
- अप्रैल 24 25 और 26
- मई 2 6 7 8 12 13 14 15 17 18 19 21 23 28 29 और 30
- जून 8 9 10 11 12 13 14 15 16 19 24 25 और 28
- जुलाई 6 7 8 10 और 11
- नवंबर 18 19 20 21 22 23 28 और 30
- दिसंबर 1 5 6 7 11 और 12