ETV Bharat / state

आरंग में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने किया नागरिकों से अनुरोध - रायपुर

गणेश उत्सव की तैयारियों की देखते हुए पुलिस ने गणेश उत्सव समिति के सदस्यों के साथ मीटिंग की. बैठक के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा हुई.

पुलिस ने गणेश उत्सव समिति के सदस्यों के साथ मीटिंग की
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 3:30 PM IST

आरंग : गणेश उत्सव शुरू होने में कुछ ही दिन का समय बचा हुआ है. वहीं गणेश उत्सव समितियों के साथ-साथ पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है. स्थानीय पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने नगर के गणेश उत्सव समिति के सदस्यों के साथ मीटिंग की.

आरंग में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने किया नागरिकों से अनुरोध

मीटिंग के दौरान नगर सीएसपी अजय शर्मा मौजूद रहे. गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने भी शांतिपूर्वक बैठक में अपनी बातें रखीं.

पढ़ें :सिस्टम और बारिश की मार ने बना दिया लाचार, एक साथ पढ़ने को मजबूर हैं दो क्लास के छात्र

शांति व्यवस्था बनाने का अनुरोध

आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने बताया कि 'नगर में गणेश उत्सव के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो और शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए बैठक रखी गई. साथ ही नगरवासियों को सहयोग देने और नियम निर्देशों का पालन करने पर बातें रखी गई.

आरंग : गणेश उत्सव शुरू होने में कुछ ही दिन का समय बचा हुआ है. वहीं गणेश उत्सव समितियों के साथ-साथ पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है. स्थानीय पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने नगर के गणेश उत्सव समिति के सदस्यों के साथ मीटिंग की.

आरंग में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने किया नागरिकों से अनुरोध

मीटिंग के दौरान नगर सीएसपी अजय शर्मा मौजूद रहे. गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने भी शांतिपूर्वक बैठक में अपनी बातें रखीं.

पढ़ें :सिस्टम और बारिश की मार ने बना दिया लाचार, एक साथ पढ़ने को मजबूर हैं दो क्लास के छात्र

शांति व्यवस्था बनाने का अनुरोध

आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने बताया कि 'नगर में गणेश उत्सव के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो और शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए बैठक रखी गई. साथ ही नगरवासियों को सहयोग देने और नियम निर्देशों का पालन करने पर बातें रखी गई.

Intro:स्लग--पुलिस थाना में शांति समिति बैठक एंकर---आरंग नगर में स्थानीय पुलिस द्वारा नगर के गणेश उत्सव समिति के सदस्यों की आवश्य मीटिंग रखा गया जहां नगर सीएसपी अजय शर्मा की उपस्थिति रही वही आरंग नगर के गणेश उत्सव समिति के सदस्यों के द्वारा शांति समिति बैठक में अपनी बातें रखी गई साथ ही पुलिस व्यस्था रहे उस पर अपनी बातें रखी वही आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान द्वारा नियमो पर निर्देशन दिया गया.साथ ही नगर में गणेश उत्सव पर नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये नगर वासियो को सहयोग देने व नियम निर्देशो का पालन करने पर अपनई बातें रखी... बाइट---01 विनोद कुमार साहू नगर वासी बाइट 02 राकेश शर्मा नगरवासी बाइट 03 लेखधर दीवान थाना प्रभारी आरंगBody:नगर में गणेश उत्सव के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो साथ ही शांति व्यवस्था बने रहे उसके लिये बैठ रखा गतConclusion:।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.