रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुंबई में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मुलाकात की. मुंबई के नंदगिरी हाउस में दोनों नेताओं के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई.
जनता के लिए लड़ेंगे लड़ाई
JCCJ प्रवक्ता भगवानु नायक ने बताया कि अमित जोगी का मकसद है कि अपने-अपने राज्यों की जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले सामान विचारधारा के नेताओं से मुलाकात करें. अमित जोगी क्षेत्रीय दलों के साथ समन्वय और सद्भाव स्थापित करना चाहते हैं. ताकि उनके संघर्ष से सत्ता तक के सफर के अनुभव से छत्तीसगढ़ की उपेक्षित जनता को प्रेरणा और ताकत मिल सके.
स्व. अजीत जोगी की अठावले से थी अच्छी दोस्ती
भगवानु नायक ने कहा कि JCCJ सुप्रीमो स्वर्गीय अजीत जोगी और RPI सुप्रीमो रामदास अठावले की राजनीति का मुख्य उद्देश समस्त जातियों के गरीबों और शोषितों का उत्थान करना रहा है. संसद में लंबे समय तक एक साथ रहने के कारण दोनों नेताओं के बीच अच्छे संबंध रहे हैं. जिसे आने वाले दिनों में हम और मजबूत करेंगे. अजीत जोगी के स्वर्गवास के बाद JCCJ को रामदास अठावले जैसे राष्ट्रीय स्तर नेता के साथ विचारों के आदान-प्रदान और मार्गदर्शन से लाभ अवश्य मिलेगा.
एक और जहां अमित जोगी ने रामदास अठावले को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया है वही रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने उन्हें एनडीए में शामिल होने का न्यौता दिया है. छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी जी के सुपुत्र तथा जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी जी ने आज मुंबई मे मुलाकात की. इस दौरान उन्हें एनडीए मे शामिल होने का निमंत्रण दिया.
अजीत जोगी की बायोपिक फिल्म के ऑडिशन में पहुंचे सैकड़ों कलाकार
अठावले को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण
नायक ने बताया कि अमित जोगी ने रामदास अठावले को जल्द ही छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया है. अमित जोगी ने रामदास अठावले दो घंटे तक बैठक चली. इस दैरान अमित जोगी ने उन्हें छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण भी दिया है.