ETV Bharat / state

चंद्रयान-2 का इसरो ने किया सफल लॉन्च, देश भर में खुशी

चंद्रयान 2 के प्रक्षेपण के साथ ही देश भर में खुशी की लहर है. प्रक्षेपण के वक्त देश भर में लोग टीवी की स्क्रीन पर नजर जमाए रखे और भारत की इस उपलब्धि को जीवंत होते देखा.

चंद्रयान-2 का इसरो ने किया सफल लॉन्च
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 4:50 PM IST

हैदराबादः भारत के चंद्रयान-2 को ले जाने वाले जियोसिंक्रोनाइज सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल - मार्क तृतीय (जीएसएलवी - एमके तृतीय) को यहां स्थित प्रक्षेपण स्थल से सोमवार को नियत समय अपराह्न 2.43 बजे सफल प्रक्षेपण हो गया.

पहले 15 जुलाई को होना था प्रक्षेपण

चंद्रयान-2 के साथ जीएसएलवी-एमके तृतीय को पहले 15 जुलाई को तड़के 2.51 बजे प्रक्षेपित किया जाना था. हालांकि प्रक्षेपण से एक घंटा पहले एक तकनीकी खामी के पाए जाने के बाद प्रक्षेपक्ष स्थगित कर दिया गया था.

खामियो को किया गया दूर

इसरो ने बाद में 44 मीटर लंबे और लगभग 640 टन वजनी जियोसिंक्रोनाइज सैटेलाइट लांच व्हीकल - मार्क तृतीय (जीएसएलवी - एमके तृतीय) की खामी को दूर कर दिया. जीएसएलवी - मार्क तृतीय का उपनाम बाहुबली फिल्म के इसी नाम के सुपर हीरो के नाम पर बाहुबली रखा गया है.

खुशी की लहर
चंद्रयान 2 के प्रक्षेपण के साथ ही देश भर में खुशी की लहर है. प्रक्षेपण के वक्त देश भर में लोग टीवी की स्क्रीन पर नजर जमाए रखे और भारत की इस उपलब्धि को जीवंत होते देखा. बता दें कि इस प्रक्षेपण के साथ ही भारत ने अंतरिक्ष की दुनिया में एक नया आयाम हासिल किया है.

हैदराबादः भारत के चंद्रयान-2 को ले जाने वाले जियोसिंक्रोनाइज सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल - मार्क तृतीय (जीएसएलवी - एमके तृतीय) को यहां स्थित प्रक्षेपण स्थल से सोमवार को नियत समय अपराह्न 2.43 बजे सफल प्रक्षेपण हो गया.

पहले 15 जुलाई को होना था प्रक्षेपण

चंद्रयान-2 के साथ जीएसएलवी-एमके तृतीय को पहले 15 जुलाई को तड़के 2.51 बजे प्रक्षेपित किया जाना था. हालांकि प्रक्षेपण से एक घंटा पहले एक तकनीकी खामी के पाए जाने के बाद प्रक्षेपक्ष स्थगित कर दिया गया था.

खामियो को किया गया दूर

इसरो ने बाद में 44 मीटर लंबे और लगभग 640 टन वजनी जियोसिंक्रोनाइज सैटेलाइट लांच व्हीकल - मार्क तृतीय (जीएसएलवी - एमके तृतीय) की खामी को दूर कर दिया. जीएसएलवी - मार्क तृतीय का उपनाम बाहुबली फिल्म के इसी नाम के सुपर हीरो के नाम पर बाहुबली रखा गया है.

खुशी की लहर
चंद्रयान 2 के प्रक्षेपण के साथ ही देश भर में खुशी की लहर है. प्रक्षेपण के वक्त देश भर में लोग टीवी की स्क्रीन पर नजर जमाए रखे और भारत की इस उपलब्धि को जीवंत होते देखा. बता दें कि इस प्रक्षेपण के साथ ही भारत ने अंतरिक्ष की दुनिया में एक नया आयाम हासिल किया है.

Intro:Body:

chandrayan


Conclusion:

For All Latest Updates

TAGGED:

chandrayan
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.