रायपुर : डीआरआई और रायपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी कामयाबी मिली है. डीआरआई को बड़ी खेप में गांजा सप्लाई का इनपुट मिला (input of ganja smuggling in Raipur ) था. लेकिन डीआरआई और पुलिस ने जब दबिश दी तो अफसरों और जवानों के होश उड़ गए. क्योंकि जिस गाड़ी पर छापेमार कार्रवाई की गई. उसमें गांजा तो नहीं मिला, लेकिन बंदूकें और तलवारें मिल गई. इधर शहर में बंदूकें और तलवारें मिलने से हड़कंप मच गया है. क्योंकि अब राजधानी रायपुर में हथियार सप्लाई किए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है.
रायपुर में गांजा तस्करी की इनपुट पर इंटरस्टेट गैंगस्टर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद - Action of DD Nagar Police Cyber Cell
रायपुर में DRI और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में राजस्थान का गैंगस्टर साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ है. आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.
रायपुर : डीआरआई और रायपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी कामयाबी मिली है. डीआरआई को बड़ी खेप में गांजा सप्लाई का इनपुट मिला (input of ganja smuggling in Raipur ) था. लेकिन डीआरआई और पुलिस ने जब दबिश दी तो अफसरों और जवानों के होश उड़ गए. क्योंकि जिस गाड़ी पर छापेमार कार्रवाई की गई. उसमें गांजा तो नहीं मिला, लेकिन बंदूकें और तलवारें मिल गई. इधर शहर में बंदूकें और तलवारें मिलने से हड़कंप मच गया है. क्योंकि अब राजधानी रायपुर में हथियार सप्लाई किए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है.