अभनपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय क्रांतिकारी महिला संगठन ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद धनेश्वरी साहू ने कहा कि '1910 में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक महिला दिवस की शुरुआत की गई थी'.
इस दौरान उन्होंने कहा कि 'आज वर्तमान में कितने भी महिला सशक्तिकरण की बातें कहें, लेकिन दिन ब दिन बढ़ रही महिलाओं पर हिंसा की घटनाएं, कहीं न कहीं सर्वांगीण विकास में बड़ा बंधक है. इसलिए इतिहास से सबक लेते हुए भेदभाव पूर्ण व्यवस्था के खिलाफ शिक्षित और संगठित होकर अधिकारों के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है.
ग्रामीण महिलाएं भारी संख्या में रही मौजूद
बता दें कि 'कार्यक्रम के दौरान पंचगण भूमिका साहू, राजेन्द्री निषाद, डिगेश्वरी साहू, सतरूपा साहू, अखिल भारतीय क्रांतिकारी महिला संगठन के सदस्य लक्ष्मी साहू, संतोषी, भारती साहू, धनेश्वरी साहू, सकून साहू, सहित ग्रामीण महिलाएं शामिल रही.