रायगढ़: घरघोड़ा इलाके में मौसम के बदलते ही सांप काटने की घटनाएं बढ़ गई है. घरघोड़ा के ग्रामीण इलाकों में अगस्त-सितंबर की उमस भरी गर्मी के कारण सांप बाहर निकलने लगे हैं. ऐसे में सर्प दंश की घटनाएं बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अगस्त और सितंबर महीने में सांप ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है, जिसमें कई लोगों की मौत भी हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगस्त और सितंबर में 11 लोगों को सर्प ने डंसा, जिसमें से 13 दिनों के बीच 7 लोगों को सांप ने काटा. इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक 55 वर्षीय शख्स की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अधिकतर घटना ग्रामीण इलाकों में हुई है, जिसमें से खेतों में काम करते वक्त लोगों को सांप ने काटा है. जानकारों के मुताबिक लोग सावधानी बरतें तो सांप के काटने की घटनाओं में कमी आ सकती है. गर्मी की अधिकता से सांप बिल से बाहर निकलकर लोगों को काट रहे हैं. हर महीने 8-11 लोग सांप के काटने से अस्पताल पहुंच रहे हैं.
डॉ. अजय राठिया ने बताया कैसे करें बचाव
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. अजय राठिया ने बताया कि अस्पताल में एन्टी स्नेक वायल है. समय पर मरीज अगर अस्पताल पहुंचते हैं, तो मरीज की जान बचाई जा सकती है. फिलहाल अस्पताल में 2 मरीज सांप काटने के भर्ती हैं. बता दें, सांप गर्म जमीन से ठंडी हवा के लिए बिल से बाहर निकलते हैं, जिसपर अनजाने में पैर लगने से वे किसी को भी अपना शिकार बना लेते हैं. बिलों में पानी भरने पर भी सांप घरों की ओर रुख करते हैं, जो चूहों और अन्य जीवों का शिकार करते हैं. साथ ही जमीन पर सोए लोगों को भी डस लेते हैं. डॉक्टरों और सर्प मित्र के अनुसार सांप काटने के तुरंत 3 घंटे के अंदर मरीज को अस्पताल पहुंचाए जाय तो जान बचाया जा सकता है.
निम्न बातों का ध्यान रखें:-
- सांप काटने पर मरीज को तत्काल अस्पताल लाएं.
- झाडफूंक के चक्कर में न पड़ें.
- मरीजों का डॉक्टर से उपचार कराएं.
- सांप के काटे स्थान से ऊपर रस्सी या कपड़ा बांधें
- बंधन न तो अधिक कड़ा और न ही ढीला हो.
- सांप के काटे हुए स्थान पर चीरा नहीं लगाएं.
इन बातों पर करें अमल - घर की आवश्यक साफ-सफाई रखें.
- अनावश्यक कूड़ा-करकट हटा दें.
- कंडा और लकड़ी घर से बाहर रखें.
- कंडा और लकड़ी निकालते समय सावधानी रखें.
- जमीन पर नहीं सोएं.
- अंधेरे में बाहर न निकलें, टार्च का प्रयोग करें.
- घर में रोशनी रखें.
- दरारों की मरम्मत कराएं.