रायपुर/ चंदखुरी: छत्तीसगढ़ की सियासत में फिर हलचल चंदखुरी में देखने को मिली है. सरकार के जश्न में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मौजूद नहीं हैं. चंदखुरी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के कुछ देर बाद ही सिंहदेव ने मंच छोड़ दिया. इससे पहले बस में भी अकेले सीट पर बैठे नजर आए थे.
पढ़ें: भगवान राम और माता कौशल्या के जयकारे लगाते चंदखुरी पहुंचे CM, अकेले नजर आए सिंहदेव
कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के ढाई-ढाई साल के सीएम के फॉर्मूले पर दिए बयान ने हलचल मचा दी थी. सिंहदेव ने कहा था कि राजनीति में कुछ स्थायी नहीं होता है. हमने दो साल का भी सीएम देखा और 15 साल का भी. इसके बाद सीएम के सरगुजा दौरे के दौरान सिंहदेव बघेल के साथ नजर आए थे. चंदखुरी के मंच से उनका ऐसे चला जाना फिर सवाल खड़े कर रहा है.
पढ़ें: LIVE UPDATE: चंदखुरी में 2 साल का जश्न, ताम्रध्वज बोले- हमारे यहां कौशल्या के राम
चंदखुरी में भव्य आयोजन
छत्तीसगढ़ सरकार दो साल पूरे होने का जश्न चंदखुरी में मना रही है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 25 किलोमीटर दूर स्थित चंदखुरी में भव्य आयोजन किया गया है. जहां सीएम भूपेश बघेल समेत सभी मंत्री मौजूद हैं.
मुख्यमंत्री के अलावा मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद
चंदखुरी में माता कौशल्या का मंदिर है. माना जाता है कि भगवान राम का ननिहाल चंद्रपुरी में ही था. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा मंत्रिमंडल के सदस्य सहित कई वरिष्ठ नेता विधायक सांसद मौजूद हैं.