रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के दो विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति की है. डोंगरगढ़ के विधायक भुवनेश्वर बघेल को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है. इस प्राधिकरण के लिए दो उपाध्यक्ष की भी नियुक्ति की गई है. सीएम भूपेश बघेल ने नवनियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्षों को बधाई और शुभकमानाएं दी है.
-
डोंगरगढ़ विधायक श्री भुवनेश्वर बघेल जी को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष तथा सरायपाली विधायक श्री किस्मत लाल नंद जी तथा सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े जी को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">डोंगरगढ़ विधायक श्री भुवनेश्वर बघेल जी को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष तथा सरायपाली विधायक श्री किस्मत लाल नंद जी तथा सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े जी को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 15, 2020डोंगरगढ़ विधायक श्री भुवनेश्वर बघेल जी को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष तथा सरायपाली विधायक श्री किस्मत लाल नंद जी तथा सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े जी को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 15, 2020
सरायपाली के विधायक किस्मत लाल नंद और सारंगढ़ की विधायक उत्तरी जांगड़े को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू की नियुक्ति की गई है. रायगढ़ के विधायक प्रकाश नायक और चन्द्रपुर के विधायक रामकुमार यादव को इस प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
-
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर डोंगरगांव के विधायक श्री दलेश्वर साहू जी तथा उपाध्यक्ष पद पर रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक जी एवं चन्द्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव जी को नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर डोंगरगांव के विधायक श्री दलेश्वर साहू जी तथा उपाध्यक्ष पद पर रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक जी एवं चन्द्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव जी को नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 15, 2020छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर डोंगरगांव के विधायक श्री दलेश्वर साहू जी तथा उपाध्यक्ष पद पर रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक जी एवं चन्द्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव जी को नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 15, 2020
बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 संसदीय सचिवों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई थी. संसदीय सचिवों की नियुक्ति में भाजपा के बड़े नेताओं को हराने वाले विधायकों को प्राथमिकता दी गई है. संसदीय सचिव बनाए गए विधायकों में रायपुर संभाग के 5, सरगुजा के 4 , दुर्ग के 3 , बस्तर के 2 और बिलासपुर का 1 विधायक शामिल हैं. संसदीय सचिव बनाकर युवाओं को मौका देने के साथ मंत्रिमंडल में आए क्षेत्रीय असंतुलन को साधने की कोशिश नजर आती है.
पढ़ें-रायपुर : छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिवों की पूरी जानकारी
संसदीय सचिवों की सूची में डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू का नाम भी होने की बात सामने आई थी. लेकिन संसदीय सचिवों की सूची में उन्हें शामिल नहीं किया गया था. अब उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है.