सूरजपुर: सूरजपुर के रामानुजनगर में एक झोपड़ी में रह रहे पंडो परिवार पर हाथी कहर बनकर टूटे. शनिवार की रात को 11 हाथियों का दल रामानुजनगर क्षेत्र के मुल्की पहाड़ी पर पहुंचा और यहां रह रहे पंडो परिवार के लोगों पर हमला कर दिया. इस अटैक में दो बच्चों की मौत हो गई. मां बाप ने भागकर गजराज से अपनी जान बचाई. बीते कई दिनों से सूरजपुर के रामानुजनगर में 11 हाथियों का दल घूम रहा है.
मां बाप ने भागकर बचाई जान: हाथी ने उस वक्त हमला किया जब शनिवार की रात को परिवार झोपड़ी में सो रहा था. हाथियों के आक्रमण पर मां बाप मौके से भाग निकले लेकिन गजराज की टोली की जद में बच्चे आ गए. हाथियों ने दोनों बच्चों को कुचलकर मार डाला. वन विभाग ने इस घटना की पुष्टि की है. इलाके में इस वाकये को लेकर शोक की लहर है. लोग हाथियों से डरे हुए हैं. लोगों का कहना है कि इस इलाके में आए दिन हाथी हमें परेशान करते हैं और तबाही मचाते हैं.
रामानुजगर क्षेत्र के मिल्की पहाड़ी पर पंडो परिवार रहते हैं. इस इलाके में 11 हाथियों का दल घूम रहा है. देर रात हाथियों का दल पहाड़ पर पहुंचा. हाथियों ने कच्ची झोपड़ियों को तोड़ दिया. इस दौरान दो बच्चों को हाथियों ने कुचलकर मार डाला. इन बच्चों के मां बाप ने भागकर जान बचाई है: पंकज कमल, वनमण्डलाधिकारी, सूरजपुर
वन विभाग ने मुआवजा उपलब्ध कराया: हाथी के हमले की सूचना मिलने के बाद वन विभाग मौके पर पहुंचा. वन विभाग की टीम ने दोनों मृत बच्चों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई है. वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वन विभाग का कहना है कि लोगों को कई बार जंगली इलाकों में घर बनाकर नहीं रहने की सलाह दी गई है. इसके बावजूद लोग जंगली इलाकों में घर बनाकर रहते हैं. ऐसे में इन क्षेत्रों में हाथी के हमले का खतरा बना रहता है.