रायपुर: जिले के धरसींवा के सोंडरा ग्राम पंचायत में आने वाले फेस टू में स्थित सतनामी समाज के श्मशान घाट में हाईटेंशन टावर खड़ा किया जा रहा है. जिसे लेकर इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों में नाराजगी है. आस-पास रहने वाले समाज के लोगों का आरोप है कि उनसे बिना पूछे ही हाईटेंशन टावर बनाया जा रहा है.
सतनामी समाज भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष के गुलाब टंडन सहित समाज के लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत सोंडरा के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस टू में सतनामी समाज के श्मशान घाट की जमीन है. जहां बीते कई सालों से समाज के परिवार के बुजुर्गों के मृत्यु उपरांत अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं. लेकिन अब उस मुक्तिधाम की जमीन पर समाज से बिना पूछे ही किसी निजी कंपनी ने हाईटेंशन टावर खड़ा करने का काम शुरू कर दिया है.
रातों-रात श्मशान घाट को खोद दिया गया, जिससे वहां दफनाए गए शवों के कंकाल भी बाहर आकर बिखरे पड़े हैं. जैसे ही समाज के लोगों को इसकी जानकारी लगी समाज के लोगों ने मौके पर जाकर इसका विरोध किया. काम रोकने की मांग की. लेकिन समाज के लोगों की कोई सुनवाई नहीं हुई.
इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि सतनामी समाज के श्मशान घाट से टावर का निर्माण कार्य तुरंत बंद कराया जाए. मांग पूरी नहीं होने पर समाज के लोगों ने प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
पढ़ें- रायपुर: मशहूर होटल के सेल्समैन पर 26 लाख गबन करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
सूत्र बताते हैं कि ग्राम पंचायत ने भी इस मामले में ग्रामसभा की कोई बैठक भी नहीं बुलाई है. आरोप है कि गुपचुप तरीके से निजी कंपनी से मिलकर उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया गया है, ग्रामीणों ने इसके भी जांच की मांग की है.