सूरजपुर: सूरजपुर के कुदरगढ़ रेंज के जंगलों में बाघ की दस्तक हुई है. वन विभाग ने बाघ के जंगल में होने की बात कही है. इसके बाद से कुदरगढ़ रेंज के जंगलों के आस पास लोगों में दहशत है. रविवार की सुबह कुदरगढ़ जंगल के इस क्षेत्र में दो मवेशी मृत पाए गए थे. वन विभाग ने इन मवेशियों के शव की जब जांच की तो पता चला कि इनका शिकार किसी जंगली जानवर ने किया है. उसके बाद वन विभाग ने जांच की तो मौके पर बाघ के पंजे के निशान पाए गए.
बाघ के पंजे के निशान से हड़कंप: वन विभाग ने मवेशियों के शव के पास बाघ के पंजे के निशान पाए. जिसके बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया. वन विभाग ने मवेशियों के शव को अपने कब्जे में ले लिया और जांच के लिए भिजवाया है. इसके बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वह जंगल की ओर न जाएं. जंगल के आस पास के रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों को भी अलर्ट किया गया है. वन विभाग बाघ के लोकेशन को ट्रेस करने में जुटा हुआ है.
जंगल में बाघ के पद चिन्ह मिलने के बाद से ही आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया गया है. वन विभाग टाइगर का लोकेशन लेने के लिए मॉनिटरिंग कर रहा है. अभी तक मवेशियों की मौत के अलावा कोई जनहानि नहीं हुई है. बाघ की लोकेशन को ट्रेस करने में सूरजपुर वन मंडल, कोरिया वन मंडल और गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व की टीम काम कर रही है. : पंकज कमल, डीएफओ सूरजपुर
बीते साल बाघिन के हमले में हुई थी तीन की मौत: बीते साल सूरजपुर वन मंडल के क्षेत्र में एक बाघिन ने उत्पात मचाया था. यहां बाघिन के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद कड़ी मशक्कत कर वन विभाग की टीम ने बाघिन को पकड़ा था और उसे जंगल सफारी में भेजा गया था.