रायपुर: सोशल मीडिया में बीजेपी नेताओं की फोटो एडिट कर आपत्तिजनक प्रचार करने के विरोध में बीजेपी नेता श्रीचंद सुंदरानी और कार्यकर्ता मौदहापारा थाना पहुंचे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई है. सोशल मीडिया में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है.
बिलासपुर में बीजेपी का भूपेश सरकार के खिलाफ हल्लाबोल
दरअसल, छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर शनिवार को बीजेपी के नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ अपने-अपने घरों के सामने धरना प्रदर्शन किया था. इसमें पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत कई नेता शामिल थे. रमन सिंह हाथ में तख्ती लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. तख्ती में लिखा था 'कोरोना से लड़ने में सरकार पूरी तरह फेल है, अपने प्राण खुद बचाओ, ना बाबा है ना बघेल है' इसको एडिट कर शरारती तत्वों ने लिखा 'कोरोना से लड़ने में हमारी मोदी सरकार फेल है'.