रायपुर: कोरोना के संक्रमण के कारण 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है, इस संक्रमण से बचने के लिए आमनागरिकों, गरीबों और जरूरत मंद लोगों की सहायता के लिए विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के लोग मदद कर रहे हैं.
अभनपुर के परसदा की मुस्कान साहू और खुशबू साहू दोनों बहनों ने अपने गुल्लक में रखे 985 रुपये को निकालकर उनका मास्क बनवाकर मोहल्ले और वार्डवासियों के घर-घर जाकर मास्क वितरण किया. इन दोनों बहनों के ओर किये गए इस नेक कार्य को देखकर गांव वालों खूब प्रशंसा करते हुए बधाई दे रहे है, वर्तमान में दोनों बहन सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में पांचवी और दूसरी कक्षा में पढ़ाई कर रही हैं. इन दोनों की रुचि पढ़ाई के अलावा खेलकूद,गीत,डांस और पेंटिंग में भी है.
दोनों बहनों ने की लोगों से अपील
मुस्कान और खुशबू साहू ने बताया कि पूरे देश कोरोना नामक महामारी से जूझ रहे है जिसके कारण पूरे देश मे लॉकडाउन लगा हुआ है. इस स्थिति को देखते हुए हम दोनों बहनों ने सोंचा कि गुल्लक में रखे हुए पैसे से मास्क बनवाकर वितरण किये जाए जिससे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने में मदद मिल सकेगी, दोनों बहनों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लॉकडाउन का पालन करे, घर से बाहर न निकले,मास्क का उपयोग कर दूरी बनाए रखते हुए हाथों को बार-बार साबुन से धोएं क्यूंकि सतर्कता ही बचाव है और जान है तो जहान है.